इधर आया पत्नी का वीडियो कॉल, उधर पति की मौत.., CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर, कमजोर दिलवाले न देखें..

प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र स्थित हबूसा मोड़ पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पूरी घटना का भयावह मंजर उजागर हुआ है, जिसमें एक कॉलेज प्रबंधक के बेटे की मौत उस वक्त हुई जब वह गाड़ी चलाते समय पत्नी का वीडियो कॉल रिसीव कर रहा था।
तेज रफ्तार एक्सयूवी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी भीषण टक्कर
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, आशीष सिंह (35) अपनी एक्सयूवी कार से हनुमानगंज बाजार जा रहा था। जैसे ही वह हबूसा मोड़ के पास पहुंचा, उसकी पत्नी साक्षी का वीडियो कॉल आया। उसने बिना देखे कॉल रिसीव किया और उसी पल तेज रफ्तार कार 120 की स्पीड से एक मोड़ ले रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार हवा में घूमती हुई सड़क पर घसीटी और चिंगारी निकलती दिखाई दी।
कार का एयरबैग नहीं खुला, ड्राइवर की मौके पर मौत
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद जब लोग मौके पर पहुंचे तो कार ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति का सिर बुरी तरह फटा हुआ था। हैरानी की बात यह रही कि ड्राइवर साइड का एयरबैग नहीं खुला था, जबकि बगल की सीट का एयरबैग खुला था। इससे आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खामी ने भी मौत की भयावहता को बढ़ाया।
ट्रैक्टर पर बैठे मासूम की भी मौत
इस भीषण हादसे में ट्रैक्टर पर बैठा 11 वर्षीय सुमित पुत्र राम कैलाश भी मारा गया। वहीं, ट्रैक्टर चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुमित की अचानक मौत से गांव में शोक का माहौल है।
वीडियो कॉल पर थी पत्नी
आशीष के चचेरे भाई राहुल ने बताया कि हादसे की रात वह घर से कुछ सामान लेने निकला था और रास्ते में पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। कुछ ही सेकंड में तेज आवाज आई और कॉल डिस्कनेक्ट हो गया। इसके बाद परिवार को सूचना मिली तो हर कोई स्तब्ध रह गया।
हाल ही में चाचा की मृत्यु
परिवारवालों ने बताया कि आठ दिन पहले आशीष के चाचा का निधन हुआ था और वह उनकी मिट्टी में शरीक होने प्रयागराज आया था। उसी दिन रात को वह वापस बाजार गया था और फिर हादसे का शिकार हो गया।
लव मैरिज कर पत्नी संग ससुराल में रह रहा था आशीष
आशीष सिंह, झूंसी के अंदावा गांव निवासी मनोज सिंह के तीन बेटों में से दूसरे थे। उनके पिता शारदा दीन लॉ कॉलेज के प्रबंधक हैं और आशीष भी उसी कॉलेज में स्टाफ के तौर पर कार्यरत था। दिसंबर 2022 में आशीष ने रायबरेली की साक्षी से प्रेम विवाह किया था। उनका दो साल का एक बेटा भी है। शादी के बाद से वह पत्नी के साथ रायबरेली में ही ससुराल में रह रहा था और कॉलेज के काम से प्रयागराज आता-जाता था।
जांच में जुटी पुलिस
हादसे की पुष्टि के लिए सामने आया सीसीटीवी वीडियो साफ तौर पर दर्शाता है कि लापरवाही और तेज रफ्तार ने दो जिंदगियां लील लीं। पुलिस ने वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा है और दुर्घटना की जांच कर रही है। एयरबैग ना खुलने और ट्रैक्टर की स्थिति पर भी पड़ताल की जा रही है।