“हम ट्रेन में हैं, राजस्थान जा रहे हैं..” फिर 3 नाबालिग लड़कियां एकसाथ रहस्यमयी ढंग से लापता, KYC कराने निकलीं..

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र से एक ही गांव की तीन नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, तीनों लड़कियां गुरुवार को सेंट्रल बैंक, मोतीपुर चौक में KYC करवाने के लिए निकली थीं, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी वे घर नहीं लौटीं।

परिजनों की अपहरण की आशंका, थाने में दी गई शिकायत

लापता लड़कियों में शामिल एक लड़की के पिता ने मोतीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बेटी और उसकी दो सहेलियां सुबह बैंक गई थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। परिजनों ने पहले रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से संपर्क किया, लेकिन जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो थाने की मदद ली गई। पीड़ित पिता का कहना है, “हम साधारण किसान परिवार से हैं। हमें डर है कि बच्चियों का अपहरण करके कोई अप्रिय घटना न घटे। पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है।”

कौन हैं लापता लड़कियां ?

  • लापता तीन लड़कियों के नाम हैं – पिंकी (16), कविता (13) और प्रिया (15) (सभी नाम बदले गए हैं)। तीनों एक ही गांव की निवासी हैं।
  • कविता नौवीं कक्षा में पढ़ती है,
  • पिंकी और प्रिया चार साल पहले पढ़ाई छोड़ चुकी हैं।
  • पिंकी की शादी अगले महीने तय थी, जिसे लेकर परिजन काफी चिंतित हैं।

प्लानिंग के तहत घर से भागने की आशंका

गांव के एक निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पिंकी मोबाइल लेकर गई थी, जिससे वह अब भी परिजनों से संपर्क में है। वहीं, प्रिया अपने कपड़े भी साथ ले गई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों ने पूर्व नियोजित तरीके से घर छोड़ा है। गांव के लोगों का कहना है कि प्रिया की बड़ी बहन भी तीन साल पहले घर से भागकर लव मैरिज कर चुकी है, ऐसे में परिजनों को आशंका है कि कहीं वही लड़की तीनों को बहला-फुसलाकर न ले गई हो।

कविता के पिता का आरोप: दो लड़कियों ने मेरी बेटी को बहकाया

कविता के पिता ने बताया कि, “मेरी बेटी 9वीं में पढ़ती है और उन दोनों की दोस्त थी। लगता है वे उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई हैं। हमने थाने में आवेदन दे दिया है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।”

मोबाइल पर दी जानकारी: ‘हम ट्रेन में हैं, राजस्थान जा रहे हैं’

मोतीपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि, “एक लड़की के पास मोबाइल है। उसने परिजनों से बात कर बताया कि हम तीनों ट्रेन में हैं और राजस्थान जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि पुलिस टेक्निकल जांच कर रही है, और जल्द ही तीनों को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।

CCTV फुटेज की जांच, केस दर्ज

ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि, “*तीनों लड़कियों के लापता होने की सूचना मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है कि तीनों लड़कियों को सकुशल ढूंढ निकाला जाए।”

 

Related Articles

Back to top button