मंडप में प्लानिंग, फिर 60 साल के फूफा के प्यार में पति का कत्ल.. झारखंड से बुलाए शूटर, देती रही लोकेशन और..

बिहार के औरंगाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज एक महीने बाद पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी। वजह थी उसका अपने 60 वर्षीय फूफा से प्रेम संबंध। यह मामला मध्यप्रदेश के इंदौर की सोनम केस जैसा प्रतीत होता है, जिसमें पत्नी ने अपने पति की हत्या फूफा से प्रेम के चलते करवाई थी।
मंडप में ही बना लिया था हत्या का प्लान
21 मई को प्रियांशु उर्फ छोटू की शादी गुंजा सिंह से हुई थी। लेकिन, शादी के दौरान ही गुंजा ने अपने पति की हत्या की योजना बना ली थी। समाज और पिता की इज्जत के चलते उसने शादी तो कर ली, पर उसके मन में फूफा के लिए प्रेम अब भी जिंदा था। वरमाला के समय ही उसने तय कर लिया कि वह अपने पति को रास्ते से हटाएगी।
बचपन से फूफा के घर में रही
गुंजा का बचपन उसके फूफा जीवन सिंह के घर बीता। वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार पनपा। गुंजा ने पुलिस को बताया कि “मैं जानती थी वो उम्र में मुझसे दुगुने हैं, लेकिन प्यार तो उम्र नहीं देखता।” यहां तक कि फूफा पहले भी गुंजा की दो शादियां तुड़वा चुके थे।
बुआ ने रंगे हाथ पकड़ा
अप्रैल में बुआ ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद बात पूरे परिवार में फैल गई। गुंजा के पिता ने जल्दी में उसके लिए रिश्ता तलाशा और 21 मई को शादी कर दी गई। गुंजा ने कहा कि वह इस रिश्ते से खुश नहीं थी और बार-बार फूफा से साथ भागने की बात करती रही।
झारखंड से बुलाए गए शूटर
फूफा जीवन सिंह डाल्टनगंज के एक बड़े बस कारोबारी हैं। उन्होंने अपने दोस्त की मदद से झारखंड से दो शूटर – जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा – हायर किए। 24 जून की रात जब प्रियांशु वाराणसी से लौट रहा था, गुंजा उससे फोन पर बात कर रही थी और उसकी लोकेशन शूटर्स को देती रही। नवीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप गांव के पास शूटरों ने बाइक रोककर प्रियांशु पर चार गोलियां चलाईं।
गोली लगने के बाद भी प्रियांशु जिंदा था
गांव के दो युवक प्रियांशु को लेने स्टेशन पहुंचे थे और वे ही उसे अस्पताल लेकर गए। शूटरों ने गोली मारने के बाद फोन पर कहा कि “काम हो गया”, लेकिन प्रियांशु उस समय मरा नहीं था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
SIT कर रही थी जांच
SP अंबरीश राहुल के निर्देश पर SIT का गठन हुआ। CCTV फुटेज और प्रियांशु के मोबाइल की जांच की गई। उसकी कॉल डिटेल से यह साफ हुआ कि वह लगातार गुंजा के संपर्क में था। गुंजा की कॉल डिटेल में एक संदिग्ध नंबर मिला, जिससे 50 से ज्यादा बार बात हुई थी। पुलिस ने जब गुंजा से उसका फोन मांगा, तो उसने टालमटोल की जिससे शक और गहरा गया।
कबूला जुर्म
गुंजा ने पूछताछ में हत्या की साजिश कुबूल कर ली। उसने बताया कि उसका अपने फूफा के साथ 15 सालों से अफेयर चल रहा था और वह इस शादी से खुश नहीं थी। फूफा ने ही शूटरों को सिम कार्ड उपलब्ध कराया और वारदात को अंजाम तक पहुंचाया।
पुलिस ने आरोपी पत्नी और शूटर्स को किया गिरफ्तार
2 जुलाई को पुलिस ने पत्नी गुंजा सिंह को गिरफ्तार किया। वहीं, शूटर जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा को भी हिरासत में ले लिया गया है। लेकिन मुख्य साजिशकर्ता जीवन सिंह (फूफा) अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।