‘आपको छूने का मन कर रहा..’ दारोगा की अश्लीलता का ऑडियो वायरल, महिला की शिकायत पर SP ने लिया बड़ा एक्शन

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक महिला फरियादी से दारोगा द्वारा की गई अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए एसपी ने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। पीड़ित महिला ने खुद कॉल रिकॉर्डिंग एसपी को सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी।
ऑडियो में दारोगा की आपत्तिजनक भाषा
बरछा चौकी में तैनात दारोगा पवन पांडेय का वायरल ऑडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है। इसमें दारोगा महिला से कहता सुनाई दे रहा है, “जब आप सो रही थीं, तब आपका चेहरा बहुत मासूम लग रहा था। छूने का मन कर रहा था.. प्यार से सिर के बाल सहला दूं.. हमारी हिम्मत नहीं हुई, सोचा आप बुरा मान जाएंगी।” दारोगा यहीं नहीं रुका, बल्कि उसने महिला को “बहुत खूबसूरत” बताते हुए और भी आपत्तिजनक बातें कहीं, जिससे महिला मानसिक रूप से आहत हुई।
पीड़िता का आरोप
पूरा मामला कालिंजर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे मारते-पीटते हैं और प्रताड़ित करते हैं, जिसके खिलाफ उसने थाने में FIR दर्ज कराई थी। इस मामले की विवेचना दारोगा पवन पांडेय को सौंपी गई थी। आरोप है कि जांच के दौरान दारोगा ने महिला को अपनी गाड़ी में बैठाकर ससुराल ले जाते समय रास्ते में अश्लील बातें करना शुरू कर दीं। बाद में उसने महिला से मोबाइल नंबर लेकर फोन पर भी बातचीत में मर्यादा तोड़ दी।
शिकायत पर एसपी की त्वरित कार्रवाई
महिला ने साहस दिखाते हुए दारोगा की बातचीत रिकॉर्ड कर एसपी को भेजी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही मामले की जांच डीएसपी को सौंपी गई है, ताकि निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। एसपी का कहना है कि वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद नियमानुसार कठोर कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस विभाग पर सवाल
इस घटना ने पुलिस विभाग की साख पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक फरियादी महिला, जो न्याय की उम्मीद में पुलिस के पास पहुंची थी, उसे ही मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। ऑडियो के सार्वजनिक होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश है और लोग दारोगा को सस्पेंड कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। विभागीय अधिकारी भी अब इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए छवि सुधार में जुटे हैं।