Terrifying: दामाद ने पत्नी के सामने सास-ससुर को उतारा मौत के घाट, 3 साल के बेटे ने बताया आँखों देखा मंज़र

लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा इलाके में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। ससुराल आए दामाद ने कहासुनी के बाद अपनी सास और ससुर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी की पत्नी पूनम ने खुलासा किया कि वह पति की आए दिन की शराबखोरी और मारपीट से परेशान थी और इसी वजह से महिला आयोग में शिकायत भी की थी।
शादी के बाद से चल रहा था विवाद
आरोपी जगदीप सिंह की पत्नी पूनम, जो पेशे से एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं, ने बताया कि शादी के शुरुआती कुछ साल ठीक रहे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से पति का व्यवहार हिंसात्मक हो गया था। वह अक्सर शराब पीकर घर आता और बच्चों के सामने ही गाली-गलौच व मारपीट करता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर पूनम ने महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे जगदीप बेहद नाराज था।
बातचीत से इनकार पर भड़का आरोपी
बुधवार रात जब जगदीप पूनम से बात करने ससुराल आया, तो पूनम ने उसकी हरकतों से तंग आकर बातचीत करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि उसने पूनम की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव के लिए ससुर अनंत राम और सास आशा देवी आए तो जगदीप आपा खो बैठा और चाकू निकाल कर उन दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
मौके पर लोगों ने पकड़ा आरोपी
घटना की आवाजें सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और आरोपी को काबू में किया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दंपती को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। आरोपी को पुलिस हिरासत में ले चुकी है।
तीन साल का बेटा वारदात का गवाह
वारदात के वक्त पूनम का छोटा बेटा सनवीर (3 वर्ष) घर पर ही मौजूद था। नाना-नानी के खून से सने घर के मंजर ने मासूम के दिल पर गहरा असर डाला है। बच्चा लगातार रोता रहा और नाना-नानी को पुकारता रहा। पूनम का दूसरा बेटा गुरुदित्त फिलहाल उसकी बड़ी बहन कंचन के पास जम्मू में है।
परिवार में पसरा मातम
अनंत राम रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से सेवानिवृत्त थे और बेहद शालीन और सम्मानित व्यक्ति माने जाते थे। उनकी पत्नी आशा देवी भी मिलनसार स्वभाव की थीं। उनके दो बेटे रोहन और सूरज हैं, जो मीरजापुर और जम्मू में रहते हैं। दो बेटियां कंचन और पूनम हैं। पूनम को घर वाले ‘सोनी’ कहकर पुकारते थे। घटना के समय रोहन की पत्नी अपने मायके में थीं, जिन्हें सूचना मिलते ही देर रात घर लाया गया।
पूनम भी हुई घायल
पूनम ने बताया कि जगदीप शराब का आदी था और उसका व्यवहार हिंसक होता जा रहा था। आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर वह मायके आ गई थी। वारदात की रात जगदीप ने उस पर भी हमला किया, जिससे उसे भी गंभीर चोटें आईं। फिलहाल वह सदमे में है और बच्चों को लेकर बेहद चिंतित नजर आ रही है।
पुलिस तैनात, जांच जारी
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों में गुस्सा और डर दोनों का माहौल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।