पति को पत्नी के धर्म परिवर्तन का शक ! महिला बैंक अफसर पर जांच शुरू, दूसरे धर्म के बड़े अधिकारी से संपर्क..

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला बैंक अफसर के धर्म परिवर्तन की खबर से हड़कंप मच गया है। लखनऊ निवासी बैंक अधिकारी ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी, जो स्वयं भी एक प्रतिष्ठित बैंक में ब्रांच मैनेजर हैं, ने इस्लाम धर्म अपना लिया है। उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर इस मामले की जांच की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) सक्रिय हो गई।

महिला अफसर और सुरक्षा एजेंसी अफसर के रिश्ते की जांच

एलआईयू की रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला बैंक मैनेजर और सुरक्षा एजेंसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के बीच गहरी नजदीकी पाई गई है। यह रिश्ता धर्म परिवर्तन के आरोपों से जुड़ा हो सकता है। जांच में यह भी पता चला है कि उक्त सुरक्षा अधिकारी का मुंबई तबादला कर दिया गया है, हालांकि इसकी पुष्टि आधिकारिक स्तर पर नहीं हुई है।

जांच में सामने आया अफसर पर जासूसी का पुराना आरोप

मामले में संदेह के घेरे में आए सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से नकारा है। जांच अधिकारियों को उसने बताया कि पहले भी उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लग चुका है, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला था। उनका दावा है कि इस बार भी उन्हें जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है।

परिवार की स्थिति और बच्चों का रहन-सहन

पति का कहना है कि उनके दो बेटे हैं, जिनकी उम्र नौ और चार वर्ष है। दोनों बेटे अपनी मां के साथ गोरखपुर में रहते हैं। उन्हें यह चिंता सताने लगी कि उनकी पत्नी ने बच्चों को भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है और जांच अब भी जारी है।

मोबाइल सर्च हिस्ट्री से बढ़ा शक

पति ने बताया कि रमजान के दौरान जब उसे शक हुआ तो उसने पत्नी का व्यवहार बारीकी से देखना शुरू किया। उसने देखा कि पत्नी पूरे दिन उपवास करती थीं और इबादत में शामिल होती थीं। मोबाइल की गूगल सर्च हिस्ट्री चेक करने पर उसे और भी कई संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। जब उसने पत्नी से इस विषय में बातचीत की तो जवाब में उस पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया गया।

तीन पन्नों की रिपोर्ट, जल्द होगी आगे की कार्रवाई

एलआईयू ने अपनी जांच पूरी कर तीन पन्नों की गोपनीय रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी है। रिपोर्ट को सुरक्षा एजेंसी के उच्चाधिकारियों के साथ भी साझा किया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

धार्मिक स्वतंत्रता बनाम पारिवारिक विवाद?

इस पूरे मामले ने धार्मिक स्वतंत्रता, वैवाहिक अधिकार और जांच एजेंसियों की भूमिका को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ पति का दावा है कि धर्म परिवर्तन जबरन और साजिशन हुआ है, वहीं महिला अफसर की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब निगाहें जांच रिपोर्ट और पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Related Articles

Back to top button