UP: ट्रिपल सुसाइड केस ने लिया नया मोड़, पुलिस ने खोले कई बड़े राज – दो करीबी लोगों पर FIR, चौंका देगा नाम

लखनऊ के अशरफाबाद इलाके में कपड़ा व्यवसायी शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी शुचिता (45), और बेटी ख्याति (16) की कथित आत्महत्या के मामले में नया घटनाक्रम सामने आया है। पुलिस ने अब शोभित के छोटे भाई शरद रस्तोगी की शिकायत पर शोभित के साढ़ू विवेक सिद्धार्थ रस्तोगी और साली मुदिता रस्तोगी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का FIR दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है ।
शिकायत में क्या लिखा है?
शरद की FIR में आरोप है कि विवेक और मुदिता ने बैंक से लिए गए 28 लाख रुपये के लोन और अन्य कर्ज में बड़ी भूमिका निभाई। शोभित ने बैंक EMI में देरी की वजह से तनाव झेला, वहीं संपत्ति का बड़ा हिस्सा ससुराल वालों द्वारा गायब कर दिया गया। इस विवाद के चलते शरद ने विवेक-मुदिता को भाई-भाभी समेत परिवार को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी बताया ।
पुरानी आत्महत्या की कहानी
पहले शोभित, शुचिता और ख्याति के शव सोमवार तड़के पाए गए थे। पुलिस ने जलन और ठंडी बॉटल में मिले सल्फास को आत्महत्या का कारण माना। एक नोट भी मिला जिसमें उन्होंने अपने कर्ज के बोझ और ब्याज को लेकर गहरी चिंता जताई थी । फोरेंसिक टीम ने घर से टूटी चूड़ियां, खुला दरवाज़ा और बंद की गई डोर-चाबी जैसे संकेत एक सुसाइड स्पेस दर्शाते हैं ।
पुलिस की कार्रवाई
चौक पुलिस ने FIR दर्ज की और विवेक-मुदिता को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ कर साबित किए गए सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यदि अन्य सदस्य भी जांच में दोषी पाए गए, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।
कर्ज, संपत्ति विवाद और मानसिक तनाव – आत्महत्या की गहराई
शोभित ने 28 लाख रुपये का लोन लिया था, साथ में अन्य कर्ज भी बढ़ गए।
परिवार को बड़ी संपत्ति की भी चिंता थी, जिसका स्वामित्व विवादित था।
घरेलू तनाव, कर्ज और संपत्ति विवाद ने परिवार को आत्महत्या की ओर धकेला, यह स्थिति अब FIR और जांच से और स्पष्ट हुई है ।