GRP जवानों ने ऑन ड्यूटी TTE को धुना ! घसीटते हुए ले गए.. वजह बस इतनी कि टिकट मांग ली थी

रेलवे की अनुशासित व्यवस्था को शर्मसार करने वाली घटना झांसी-ललितपुर रूट पर सामने आई है। टिकट मांगने पर GRP के जवानों ने ऑन ड्यूटी TTE को पहले ट्रेन में पीटा, फिर थाने ले जाकर दो घंटे तक मारपीट की। पीड़ित को महिला से छेड़खानी के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर जबरन समझौता करवाया गया। इस घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

ट्रेन में की गाली-गलौज और मारपीट

30 जून को अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस (20808) झांसी स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन के थर्ड AC कोच (B-1) में GRP ललितपुर के हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार अपने परिवार के साथ बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। TTE दिनेश कुमार, जो कटनी से ड्यूटी पर थे, ने जब टिकट दिखाने की बात कही, तो संदीप कुमार और उनके साथी पुलिसकर्मी भड़क गए।

TTE ने बताया कि उन्होंने जब एक महिला यात्री से टिकट मांगा, तो वह उठकर संदीप कुमार के पास चली गई। संदीप से टिकट मांगे जाने पर उन्होंने रौब दिखाते हुए कहा, “हम ऐसे ही यात्रा करते हैं, तुम नए TTE हो क्या?” इसके बाद गालियां दी गईं और ट्रेन में ही TTE को पीटना शुरू कर दिया।

वीडियो बनाने पर छीना मोबाइल, थाने में हुई बर्बरता

TTE दिनेश कुमार ने बताया कि जब उन्होंने वीडियो बनाना चाहा तो पुलिसकर्मियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और मारपीट की। कुछ यात्रियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और TTE ने आगे टिकट चेकिंग जारी रखी।

लेकिन जैसे ही ट्रेन ललितपुर स्टेशन पर रुकी, वहां पहले से मौजूद 8–10 GRP जवानों ने कोच में घुसकर दिनेश को पहचान लिया और ट्रेन के अंदर ही पीटना शुरू कर दिया। यात्रियों से मदद की अपील करने पर भी कोई आगे नहीं आया क्योंकि सभी वर्दी से डर गए।

थाने में दो घंटे तक पीटा, धमकी देकर कराया जबरन राजीनामा

दिनेश कुमार को GRP थाने ललितपुर ले जाया गया, जहां उन्हें दो घंटे तक बारी-बारी से पीटा गया। मोबाइल छीन लिया गया और धमकी दी गई कि अगर उन्होंने समझौता नहीं किया तो महिला से छेड़खानी का केस दर्ज करा दिया जाएगा।

TTE ने आरोप लगाया कि थाने में उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया गया। रेलवे अधिकारियों के पहुंचने के बाद भी उन्हें दबाव में आकर जबरन राजीनामा लिखवाया गया।

रेल प्रशासन गंभीर, ADRM ने ADG GRP को लिखा पत्र

वेस्ट सेंट्रल रेलवे, कटनी के डिप्टी CTI दिनेश कुमार पर हुए हमले को लेकर रेल प्रशासन ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता माना है। ADRM नंदीश शुक्ला ने ADG GRP को पत्र लिखते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पत्र में लिखा गया है कि इस प्रकार की घटना ट्रेन संचालन की सुरक्षा और कार्यप्रणाली दोनों को प्रभावित करती है और यह पूरी तरह अस्वीकार्य और निंदनीय है। पत्र में ललितपुर स्टेशन के CCTV फुटेज की जांच की मांग भी की गई है।

रेलवे ने जांच कमेटी गठित की, दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी

रेल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ACM, CO GRP और ASC RPF को शामिल करते हुए एक जांच कमेटी गठित की है। यह कमेटी पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट अपर मंडल रेल प्रबंधक को सौंपेगी।

ADRM ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि बिना वैध टिकट के यात्रा करने वाले GRP कर्मियों को सख्त चेतावनी दी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वे ड्यूटी पर न होते हुए भी बिना टिकट यात्रा न करें।

 

Related Articles

Back to top button