4 KM तक 7 लोगों को रौंदता गया ट्रक! फिर जो हुआ, देख-सुनकर उड़ जाएंगे होश – सामने आईं दर्दनाक तस्वीरें

बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार रात एक हाइवा ट्रक ने कोहराम मचा दिया। तेज रफ्तार में बेकाबू ट्रक ने करीब 4 किलोमीटर के दायरे में 7 लोगों को रौंद डाला। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी की जमकर पिटाई की। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ट्रक का पीछा करते दिख रहे हैं। भीड़ को काबू करने के लिए 6 थानों की पुलिस बुलानी पड़ी।
4 किलोमीटर तक रफ्तार से मचाई तबाही
घटना मंगलवार रात की है जब एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने दरभंगा टावर, किला घाट, रहमगंज और नाका-6 जैसे इलाकों में करीब 4 किलोमीटर तक लगातार लोगों को रौंदा। ट्रक की चपेट में आकर 7 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्राइवर ने जानबूझकर रफ्तार बढ़ाई और बाइक से पीछा कर रहे लोगों को देखकर और तेज भागने लगा।
रहमगंज में पकड़ा गया ड्राइवर, सड़क पर हुई पिटाई
जब ट्रक रहमगंज मोहल्ले में पहुंचा तो सामने से एक और ट्रक आ गया, जिससे रफ्तार धीमी हुई। इसी दौरान पीछा कर रही भीड़ ने ट्रक को घेर लिया और ड्राइवर सौरभ कुमार और खलासी सूरज कुमार को गाड़ी से नीचे उतारकर बीच सड़क पर पिटाई शुरू कर दी। चश्मदीदों के अनुसार, दोनों को करीब आधे घंटे तक मारा गया। ड्राइवर का चेहरा खून से लथपथ हो गया था। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई।
घायल को ई-रिक्शा से भेजा गया अस्पताल
घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करीब 50 लोग बाइक और पैदल ट्रक का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक घायल को स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा से अस्पताल भेजा। लोगों में इतना गुस्सा था कि ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
6 थानों की पुलिस ने किया हालात नियंत्रित
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर लहेरियासराय, बेंता, यातायात, कोतवाली, विश्वविद्यालय और सदर थाना की पुलिस बुलाई गई। SDPO राजीव कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और हालात को काबू में लिया। भीड़ से ड्राइवर और खलासी को छुड़ाकर पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
ड्राइवर DMCH में भर्ती, दोनों का इलाज जारी
ड्राइवर सौरभ कुमार और खलासी सूरज कुमार को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया, जहां ड्राइवर को DMCH (Darbhanga Medical College & Hospital) में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का दावा – ड्राइवर नशे में था
स्थानीय निवासी रहमान और अंकुर गुप्ता ने बताया कि ट्रक चालक नशे की हालत में था, और कई लोगों को जानबूझकर टक्कर मारता हुआ रहमगंज तक पहुंचा। मोहर्रम के समय बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर थे, इसलिए भीड़ ने बाइक से ट्रक का पीछा किया और पकड़कर चालक को पीट दिया।
मानसिक स्थिति या नशा कारण हो सकता है
SDPO राजीव कुमार ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने बताया, “ड्राइवर की मानसिक स्थिति या शराब के नशे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। जांच के बाद साफ होगा कि ट्रक कौन चला रहा था – ड्राइवर या क्लीनर।” फिलहाल दोनों का इलाज जारी है और ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है।