केमिकल फैक्ट्री धमाका में मौत का आंकड़ा पहुंचा 34, मलबे से मिले 31 शव.. देखें खौफनाक तस्वीरें

30 जून की सुबह तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज की रिएक्टर यूनिट में भीषण विस्फोट हुआ। यह हादसा सुबह 8:15 से 9:30 बजे के बीच हुआ, जब फैक्ट्री की सुबह की शिफ्ट शुरू हो चुकी थी। धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतें भी हिल गईं और मजदूरों के शव फैक्ट्री परिसर से 100 मीटर तक दूर जा गिरे।
मौत का आंकड़ा पहुंचा 34
धमाके के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया, जिसमें अब तक मलबे से 31 शव निकाले जा चुके हैं। वहीं, अस्पताल में भर्ती 3 घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 34 पहुंच गई है। 30 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। संगारेड्डी के एसपी परितोष पंकज ने इसकी पुष्टि की है।
मोबाइल जमा होने से अंदर के हालातों की नहीं मिल सकी जानकारी
एक मजदूर ने बताया कि वह नाइट शिफ्ट पूरी कर सुबह 7 बजे बाहर निकला था, और सुबह की शिफ्ट के मजदूर अंदर आ चुके थे। फैक्ट्री में नियमों के तहत मोबाइल जमा करवा लिया जाता है, जिससे अंदर मौजूद लोगों से संपर्क संभव नहीं हो पाया। हादसे के वक्त भीतर मौजूद लोग मलबे में दब गए और कई की मौके पर ही मौत हो गई।
एक ही परिवार के चार लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे
धमाके की विभीषिका एक मजदूर के परिवार पर भी टूटी, जिसकी महिला सदस्य ने बताया कि उनके बेटे, दामाद, जेठ और देवर—all चारों फैक्ट्री में काम करते हैं। इनमें से तीन सुबह की शिफ्ट में थे। इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसे ने कितने परिवारों को एक साथ तबाह किया है।
धमाका सुनकर लगा जैसे भूकंप आ गया हो
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मजदूर कई मीटर दूर जाकर गिरे। रिएक्टर यूनिट पूरी तरह तबाह हो चुकी है। पुलिस और बचाव दल ने घंटों की मशक्कत के बाद शवों को मलबे से बाहर निकाला।
कंपनी का बैकग्राउंड
सिगाची इंडस्ट्रीज की स्थापना 1989 में हुई थी और यह माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (MCC) बनाने में विशेषज्ञ है। यह सफेद, गंधहीन और स्वादहीन पाउडर दवा और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में उपयोग होता है। कंपनी की पांच फैक्ट्रियां हैं, जिनमें से एक यह संगारेड्डी यूनिट थी। इसके प्रोडक्ट्स 65 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
शेयर बाजार में भी दिखा हादसे का असर
फैक्ट्री में हुए विस्फोट का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयरों में 9.89% की गिरावट दर्ज की गई। घटना के समय कंपनी के शेयर की कीमत ₹49.72 प्रति शेयर पर आ गई थी।