“सत्तापक्ष का नेता है मेरा भाई”, बहन के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट.. रईसजादों को ऐश कराती थी ज्योति

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सत्ताधारी दल से जुड़े एक जनप्रतिनिधि की बहन के होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर के ‘संभव होटल’ में छापेमारी के दौरान पुलिस ने सात महिलाओं समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया है। होटल की संचालिका और गिरोह की सरगना ज्योति पटेल अपनी सहेली रेशमा के साथ मौके से फरार हो गई। पुलिस को शक है कि इस रैकेट के तार राजनीतिक रसूखदारों से भी जुड़े हो सकते हैं।

तीसरी बार इज्जतनगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

इज्जतनगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार रात कार्रवाई की। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव और थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब ‘संभव होटल’ पर छापा मारा, तो वहां आपत्तिजनक हालत में सात महिलाएं और तीन पुरुष मिले। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से ₹82,500 नकद, 10 मोबाइल फोन, सेक्स वर्धक दवाइयां, मेकअप सामग्री, रजिस्टर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने होटल सील कर दिया है।

झारखंड, बंगाल और राजस्थान से बुलाई गईं युवतियां

पुलिस जांच में सामने आया है कि होटल की संचालिका ज्योति पटेल ने देह व्यापार के लिए झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और लखनऊ से लड़कियों को किराये पर बुलाया था। ये युवतियां होटल में बिना रजिस्ट्रेशन के लाई जाती थीं और संपन्न ग्राहकों के साथ सौदे किए जाते थे। गिरफ्तार महिलाओं में लखनऊ की आशिया, बंगाल की सपना, अजमीरा और दीपिका माथा, झारखंड की माही, राजस्थान की पल्लवी और बदायूं की मोनिका शामिल हैं।

पकड़े गए पुरुष ग्राहक, सरगना और उसकी सहयोगी फरार

गिरफ्तार पुरुषों में संजयनगर निवासी सुमित शर्मा, शेरगढ़ मोहम्मदपुर के चन्नू खां और अभयपुर भोजीपुरा निवासी गौस मोहम्मद शामिल हैं। वहीं होटल की मालकिन और सरगना ज्योति पटेल और उसकी करीबी रेशमा मौके से फरार हो गईं। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस को शक है कि दोनों की पहुंच सत्ता के गलियारों तक है।

सत्ताधारी दल से जुड़ा है सरगना का भाई

सूत्रों के अनुसार, होटल संचालिका ज्योति पटेल का भाई सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा जनप्रतिनिधि है। ज्योति और रेशमा अपने राजनीतिक संपर्कों और प्रभाव का इस्तेमाल कर रईसजादों को बुलाकर होटल में ऐश कराती थीं। होटल की रिसेप्शनिस्ट मोनिका ग्राहकों को बिना रजिस्टर में एंट्री के सीधे कमरे में भेज देती थी। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है।

इज्जतनगर में डेढ़ महीने में तीसरी बड़ी कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, इज्जतनगर में केवल पिछले डेढ़ महीने में तीन बार सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हो चुका है। अप्रैल में बन्नूवाल नगर में चल रहे रैकेट में 15 लोग गिरफ्तार हुए थे, फिर कर्मचारी नगर चौकी के पास मसाज पार्लर से आठ लोगों को पकड़ा गया। अब ‘संभव होटल’ में तीसरा मामला सामने आया है, जिससे स्पष्ट है कि इस इलाके में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा है।

राजनीतिक संबंधों की भी पड़ताल

एसपी सिटी और इज्जतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है। सरगना और उसकी सहयोगी की गिरफ्तारी प्राथमिकता है। साथ ही, जांच के दौरान जो भी अन्य नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजनीतिक संबंधों की जांच भी जांच का अहम हिस्सा है।

Related Articles

Back to top button