“चीख-पुकार और प्रार्थनाएं.. बुरा सपना”, इंडिगो फ्लाइट हादसे के यात्रियों ने साझा की प्लेन के अंदर की वीडियोस

नई दिल्ली: बुधवार की शाम इंडिगो की दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट 6E 2142 एक भयावह हादसे का शिकार होते-होते बच गई। विमान लैंडिंग से ठीक पहले भयंकर तूफान और ओलावृष्टि में फंस गया, जिससे उसका अगला हिस्सा यानी नोज क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, पायलट की सूझबूझ और साहस की बदौलत फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी 227 यात्री सुरक्षित बच गए। अब इस खौफनाक हादसे के बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपना अनुभव साझा किया है।

पायलट की सूझबूझ ने बचाई 227 जानें

बताते चलें कि बीती शाम इंडिगो फ्लाइट 6E 2142 जैसे ही श्रीनगर एयरस्पेस में पहुंची, मौसम अचानक बिगड़ गया। विमान भयंकर तूफान और ओलों की चपेट में आ गया। हवा में झटकों के साथ उड़ान भर रहे इस विमान की नोज डैमेज हो गई, वहीं केबिन में रखा सामान भी नीचे गिर गया। लेकिन पायलट ने बिना घबराए एयर ट्रैफिक कंट्रोल के संपर्क में रहते हुए सफलतापूर्वक इमरजेंसी लैंडिंग करवाई।

‘भयानक सपना था ये’, यात्रियों ने बयां की दहशत

फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने सोशल मीडिया पर हादसे के दौरान की वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर नबीला जमाल नाम की यूजर ने फ्लाइट के अंदर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

“बहुत बुरा सपना… दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट में भयंकर तूफान आया। लोगों के बीच चीख-पुकार और प्रार्थनाएं हो रही थीं। विमान में तूफान बहुत भयंकर था। फ्लाइट की नोज क्षतिग्रस्त हो गई और केबिन का सामान नीचे गिर गया। शुक्र है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।”

‘ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ’, बोले नियमित यात्री

फ्लाइट में सवार एक अन्य यात्री शेख समीउल्लाह ने PTI को बताया,

“मैं अक्सर फ्लाइट से सफर करता हूं, लेकिन ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ। जब सब कुछ सामान्य लग रहा था, तभी पायलट ने खराब मौसम की जानकारी दी और सीट बेल्ट बांधने को कहा गया। उसके बाद विमान हवा में झूलता सा महसूस हुआ। यह काफी डरावना था। पायलट को सलाम कि उन्होंने हमें सुरक्षित जमीन पर पहुंचाया।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फ्लाइट की तस्वीरें

घटना के बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया पर विमान के क्षतिग्रस्त हिस्से की तस्वीरें और अंदर का वीडियो पोस्ट किया। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि फ्लाइट की नोज में गहरे डेंट पड़ चुके हैं। वहीं कुछ वीडियो में फ्लाइट के अंदर का तनावपूर्ण माहौल, चीख-पुकार और लहराते केबिन बैग्स नजर आ रहे हैं।

DGCA और इंडिगो की प्रतिक्रिया

हादसे के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं इंडिगो की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि,

“हमारे पायलट ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आपातकालीन लैंडिंग की। फ्लाइट के सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं। यात्रियों की सुरक्षा इंडिगो की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

पायलट की बहादुरी बनी जान बचाने की वजह

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि तकनीक के साथ-साथ मानव सूझबूझ और साहस कितने अहम होते हैं। पायलट की बहादुरी और त्वरित निर्णय ने 227 लोगों की जान बचाई। अब सोशल मीडिया पर लोग पायलट की सराहना करते नहीं थक रहे हैं।

Related Articles

Back to top button