“पार्टी के बड़े नेताओं को लड़कियां सप्लाई करता है पति”, पत्नी पहुंची थाने.. कहा – “मुझे भी.. कर लुंगी आत्महत्या”

तमिलनाडु की राजनीति में उस समय हड़कंप मच गया जब डीएमके (DMK) के एक नेता पर उसकी पत्नी ने बेहद गंभीर आरोप लगाए। महिला ने दावा किया है कि उसका पति पार्टी के बड़े नेताओं को लड़कियां सप्लाई करता है और 20 साल की युवतियों को नेताओं के साथ सोने के लिए मजबूर करता है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से न्याय की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी।
“मेरे पति ने नेताओं को लड़कियां सप्लाई की”
महिला का आरोप है कि उसका पति, जिसका नाम देइवासेयाल बताया जा रहा है, डीएमके की युवा शाखा का उप सचिव होने का दावा करता है। पीड़िता के मुताबिक, देइवासेयाल ने कई बार युवतियों को पार्टी नेताओं के पास भेजा और जब उसने इसका विरोध किया, तो उस पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार किए गए।
धमकियों और प्रताड़ना से तंग आई पीड़िता
महिला ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि देइवासेयाल ने उसे पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही, परिवार के सदस्यों को आग लगाने की धमकी भी दी गई। पीड़िता का यह भी कहना है कि उसने इस मामले में कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन सत्ताधारी पार्टी से जुड़े होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रताड़ना के चलते छोड़ा घर, नहीं दे सकी परीक्षा
पीड़िता ने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ाई कर रही है, लेकिन पति की प्रताड़ना के चलते उसे अपने मायके लौटना पड़ा। यहां भी उसका पति पीछा नहीं छोड़ रहा है। मानसिक तनाव इतना बढ़ गया कि उसने घर से बाहर निकलना तक बंद कर दिया और अपनी परीक्षा भी नहीं दे सकी। महिला का कहना है कि उसका पति मायके में भी आकर गाली-गलौज और धमकियां देता है।
“नेता को बचा रही है सरकार”
विपक्षी पार्टी AIADMK ने इस मामले पर डीएमके को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ दल अपने नेता देइवासेयाल को बचाने में जुटा है। AIADMK का कहना है कि पुलिस ने पहले पीड़िता की शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया क्योंकि आरोपी का डीएमके से सीधा संबंध है।
“यौन उत्पीड़न का नहीं मिला कोई ठोस सबूत”
हालांकि पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में देइवासेयाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिला है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और अगर आरोप साबित हुए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
“नहीं मिली मदद तो कर लूंगी आत्महत्या”
पीड़िता ने अपनी शिकायत में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप की मांग की है। महिला ने चेतावनी दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला और आरोपी को सजा नहीं दी गई, तो वह आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगी।