राहुल गांधी को ‘मीर जाफर’ बताने वाला पोस्टर Viral, जानिए क्यों और कैसे छिड़ गई ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर बहस ?

नई दिल्ली, 20 मई 2025 — भारतीय राजनीति में सोशल मीडिया एक बार फिर से तीव्र बहस का केंद्र बन गया है। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘मीर जाफर’ की उपमा दी है, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
राहुल गांधी को ‘मीर जाफर’ बताने वाला पोस्टर वायरल
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दो पोस्टर साझा किए हैं। पहले पोस्टर में राहुल गांधी और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिफ मुनीर के चेहरों को मिलाकर दिखाया गया है, जिसमें दोनों की विचारधारा को समान बताया गया है। दूसरे पोस्टर में राहुल गांधी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पीठ पर बैठे हुए दिखाया गया है, जिसमें वह भारतीय सीमा की ओर झांकते हुए पूछते हैं, “हमने कितने एयरक्राफ्ट खोए?” इस पर शहबाज शरीफ कहते हैं, “तेज आवाज में पूछो।”
ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी के सवालों से विवाद
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा खोए गए विमानों की संख्या को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ऑपरेशन से पहले पाकिस्तान को जानकारी दी थी, जिससे भारतीय वायुसेना को नुकसान हुआ। राहुल गांधी ने X पर लिखा, “विदेश मंत्री की चुप्पी निंदनीय है और इससे सब साफ हो रहा है।”
बीजेपी का पलटवार: देशभक्ति पर सवाल उठाने का आरोप
राहुल गांधी के बयानों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया और व्यंग्यात्मक रूप से पूछा, “क्या उन्हें निशान-ए-पाकिस्तान मिलेगा?” बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के बयान सेना और देश की सुरक्षा पर संदेह जताने की कोशिश हैं, जो जवानों का मनोबल गिरा सकते हैं।
कांग्रेस का बचाव: पारदर्शिता की मांग
कांग्रेस ने राहुल गांधी के बयानों का बचाव करते हुए कहा है कि सरकार को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए नुकसान की जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “विदेश मंत्री ने स्वीकारा है कि उन्होंने एयर स्ट्राइक से पहले पाकिस्तान को जानकारी दी थी। अब सरकार बताए, इस वजह से हमने कितने विमान गंवाए।”
विपक्षी दलों का समर्थन
राहुल गांधी के सवालों को लेकर विपक्षी दलों ने भी समर्थन जताया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को सरकार से सवाल पूछने का अधिकार है और यह लोकतंत्र का हिस्सा है।
भारतीय राजनीति में नई बहस
अमित मालवीय द्वारा राहुल गांधी को ‘मीर जाफर’ बताने और ऑपरेशन सिंदूर पर उठे सवालों ने भारतीय राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। जहां एक ओर बीजेपी इसे देशभक्ति पर सवाल उठाने की कोशिश बता रही है, वहीं कांग्रेस पारदर्शिता की मांग कर रही है। इस विवाद ने आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक माहौल को और भी गर्मा दिया है।