यूपी में एक और एनकाउंटर: 45 मिनट चलीं ताबड़तोड़ गोलियां.. 20 राउंड फायरिंग.. बदमाश ढेर, दरोगा को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सोमवार आधी रात पुलिस और कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक लाख रुपए के इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी को पुलिस ने मार गिराया। आरोपी पर हत्या, लूट और डकैती जैसे 48 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज थे। इस एनकाउंटर के दौरान थानाध्यक्ष की जान बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचा ली। यह मुठभेड़ करीब 45 मिनट तक चली और इसके बाद सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुखबिर की सूचना पर हुई घेराबंदी, बदमाश ने किया फायर

गोंडा के उमरी बेगमगंज क्षेत्र में सोनौली गांव के पास पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी सोनू किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर उमरी-बेगमगंज, खोडारे थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी शुरू की। रात लगभग 12:15 बजे सोनू बिना नंबर प्लेट की बाइक से आते हुए दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेज़ी से भागने लगा और खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

SHO नरेंद्र राय को लगी गोली, बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई जान

इस मुठभेड़ में SHO नरेंद्र राय पर सोनू ने सीधे गोली चलाई, जो उनके सीने पर बुलेटप्रूफ जैकेट में जाकर फंस गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली उनकी जैकेट पर सीने के पास लगी, लेकिन सुरक्षा कवच की वजह से वह सुरक्षित रहे। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें सोनू के सीने में दो गोलियां लगीं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

45 मिनट तक चला एनकाउंटर

मुठभेड़ की पूरी कार्रवाई करीब 45 मिनट तक चली। इस दौरान बदमाश ने 12 राउंड जबकि पुलिस ने 8 राउंड फायरिंग की। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, तमंचा और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। एडीजी गोरखपुर जोन द्वारा 30 अप्रैल को सोनू पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था।

हत्या, डकैती और कई जिलों में आतंक

सोनू पासी करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के कदियापुर गांव का रहने वाला था और परसपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। अयोध्या, बहराइच, बस्ती सहित कई जिलों में उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। 2021 में वह गिरफ्तार हुआ था, लेकिन कुछ महीनों में जमानत पर छूट गया और तब से फरार चल रहा था।

भाई भी जेल में, परिवार में आपराधिक पृष्ठभूमि

सोनू का भाई पवन कुमार उर्फ गुड्डू पासी पहले से ही करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में एक चोरी के मामले में पिछले एक साल से जेल में बंद है। इससे साफ है कि परिवार में आपराधिक पृष्ठभूमि पहले से ही रही है।

25 दिन पहले की थी युवक की हत्या

24 अप्रैल को धन्नीपुरवा गांव में सोनू ने अपने साथियों के साथ एक घर में चोरी के दौरान शिवदीन नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल, भागते वक्त शिवदीन ने चोरों का पीछा कर लिया था और सोनू को पकड़ लिया था, तभी उसने तमंचा निकालकर सीने में गोली मार दी। शिवदीन की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हत्याकांड के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

तीन दिन में तीसरा एनकाउंटर, एक सिपाही की मौत भी

गोंडा में हुई इस मुठभेड़ से पहले, कौशांबी में संतोष उर्फ राजू और जौनपुर में सलमान को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। जौनपुर की घटना में एक सिपाही की गो-तस्करों द्वारा कुचलकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, नरेंद्र यादव और गोलू यादव को मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया था।

8 साल में 229 बदमाश ढेर, 21 पुलिसकर्मी शहीद

प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार आने के बाद से अब तक 229 अपराधी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं, वहीं 21 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। इसके अलावा, 1650 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। यह आकड़े प्रदेश की कानून-व्यवस्था के कड़े रुख को दर्शाते हैं।

 

Related Articles

Back to top button