एक और BJP मंत्री के बयान से बवाल, कहा – “हमारे आतंकवादी”, कांग्रेस ने PM Modi से पूछा तीखा सवाल

Faggan Singh Kulaste Controversy: मध्यप्रदेश के वरिष्ठ भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के एक बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है। डिंडौरी जिले के अमरपुर में एक सामूहिक विवाह समारोह के दौरान कुलस्ते ने मीडिया से बातचीत में पाकिस्तान के आतंकियों को ‘हमारे आतंकवादी’ कह दिया, जिसके बाद उनके बयान को लेकर चौतरफा आलोचना हो रही है। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए हैं।

मीडिया से बात करते हुए दिया विवादित बयान

डिंडौरी जिले के अमरपुर में आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से जब मीडिया ने मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कहा—
“हमारी सेना ने पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।”
इस बयान में ‘हमारे आतंकवादी’ शब्द ने पूरे देश का ध्यान खींचा और उनके पूरे वक्तव्य पर सवाल खड़े हो गए।

क्या ये जुबान फिसली या असली सोच सामने आई?

बयान के बाद कुलस्ते ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों के जरिए देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा,
“ऐसे अधिकारी और सैनिक हम सब के लिए गौरव का विषय हैं।”
हालांकि, ‘हमारे आतंकवादी’ जैसे शब्दों ने पूरे बयान की गंभीरता को कम कर दिया और लोगों के बीच यह सवाल छोड़ दिया कि क्या यह मात्र एक जुबान फिसलना था या कुछ और?

कांग्रेस का हमला: पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

कांग्रेस ने इस बयान को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर कुलस्ते का वीडियो साझा करते हुए लिखा—
“विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बाद अब कुलस्ते भी आतंकियों को ‘अपना’ कह रहे हैं। क्या भाजपा एक रणनीति के तहत मध्यप्रदेश की छवि खराब कर रही है?”

पटवारी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि

“आपकी चुप्पी ही इन नेताओं को बेलगाम बना रही है। कभी सेना का अपमान होता है, तो कभी आतंकियों को सम्मान। ये आपकी कथनी और करनी में अंतर को दर्शाता है।”

भाजपा की चुप्पी और विपक्ष का नैतिक दबाव

विपक्ष ने इस बयान को देश की सुरक्षा, सेना के सम्मान और भाजपा की कथनी-करनी से जोड़ दिया है। कुलस्ते जहां इसे जुबान फिसलने की बात कहकर टालने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस और अन्य दल इसे भाजपा की मानसिकता और राष्ट्रविरोधी सोच से जोड़ रहे हैं।
फिलहाल भाजपा की ओर से इस बयान पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विपक्ष इसे आगामी चुनावों में बड़ा मुद्दा बना सकता है।

एक शब्द बना सियासी तूफान

फग्गन सिंह कुलस्ते का ‘हमारे आतंकवादी’ कहना महज एक जुबान फिसलने की गलती थी या इसके पीछे कुछ और था—इस पर बहस जारी है। लेकिन इतना तय है कि विपक्ष इस बयान को छोड़ने वाला नहीं है और भाजपा को अब जवाब देना ही होगा। ऐसे बयान न सिर्फ राजनीति को प्रदूषित करते हैं, बल्कि सुरक्षा बलों के मनोबल को भी प्रभावित करते हैं।

Related Articles

Back to top button