यूपी में छात्रा से बर्बरता ! 10 सेकेंड में मारे 9 थप्पड़, Video हुआ वायरल.. बॉयफ्रेंड को बुलाकर पिटवाया

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित एसडी डिग्री कॉलेज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कॉलेज के अंदर एक छात्र ने बीए प्रथम वर्ष की छात्रा को बुरी तरह पीटा। वायरल वीडियो में युवक मात्र 10 सेकंड में छात्रा को 9 थप्पड़ मारता दिख रहा है। वीडियो 15 मई का बताया जा रहा है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

छात्रा बोली- ‘सर ने कहा कॉलेज से बाहर का मामला है’

पीड़िता सुषमा (बदला हुआ नाम) के अनुसार, उसने घटना की जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। छात्रा ने बताया कि जब उसने कॉलेज के एक शिक्षक से शिकायत की, तो जवाब मिला कि यह कॉलेज से बाहर का मामला है। जबकि वीडियो साफ दिखा रहा है कि घटना कॉलेज परिसर के ऑडिटोरियम क्षेत्र की है, जहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे।

क्लासमेट से विवाद बना हमले की वजह

छात्रा ने बताया कि उसकी सहपाठी काजल (बदला हुआ नाम) से 14 मई को किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। काजल ने धमकी दी थी कि 15 मई को कॉलेज में मिलने पर सबक सिखाएगी। इसी दिन सुषमा का सुबह 7 बजे पेपर था और वह 9 बजे खत्म हुआ। इसके बाद यह घटना हुई।

बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर छात्रा की पिटाई

पीड़िता के अनुसार, काजल ने उसे बार-बार फोन कर कॉलेज के बाहर मिलने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। फिर काजल ने अपने बॉयफ्रेंड अमरजीत से फोन करवाया, लेकिन छात्रा ने कॉल रिसीव नहीं की। जब वह कॉलेज से निकल रही थी, तब निकिता नाम की एक अन्य छात्रा उसे जबरदस्ती ऑडिटोरियम की ओर खींच ले गई, जहां कैमरे नहीं थे। वहीं पर अमरजीत पहले से मौजूद था और दोनों ने मिलकर छात्रा की पिटाई कर दी।

वीडियो में दिखा जुल्म का मंजर

वायरल वीडियो में छात्र अमरजीत को छात्रा के साथ बर्बरता करते हुए साफ देखा जा सकता है। महज 10 सेकेंड में वह उसे 9 थप्पड़ मारता है। छात्रा रोती-चिल्लाती रही लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। बाद में एक अन्य छात्र आया और उसने पीड़िता को बचाया। वीडियो में छात्रा की चीख-पुकार सुनकर भी आसपास मौजूद लोग निष्क्रिय दिखे।

पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द होगी कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना नई मंडी पुलिस हरकत में आई है। क्षेत्राधिकारी (CO) रुपाली राय चौधरी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपी युवक की पहचान कर जल्द ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से भी पूछताछ शुरू कर दी है कि आखिर कॉलेज परिसर में इस तरह की गंभीर घटना कैसे घटी और कोई रोक-टोक क्यों नहीं हुई।

कॉलेज प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

इस पूरे मामले में कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। जहां एक तरफ वीडियो में छात्रा के साथ मारपीट कॉलेज परिसर में होती दिख रही है, वहीं प्रशासन इसे “कॉलेज से बाहर का मामला” बताकर पल्ला झाड़ रहा है। यह लापरवाही छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कॉलेज की गंभीरता पर सवाल खड़े करती है।

 

Related Articles

Back to top button