दर्दनाक: 4 दिन बाद थी बहन की शादी.. दो सगे भाइयों ने कर ली आत्महत्या.. वजह कर देगी हैरान

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोला क्षेत्र के लकुड़ी गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। बहन की शादी से महज चार दिन पहले दो सगे भाइयों ने आत्महत्या कर ली। पहले छोटे भाई सत्यम (18) ने फंदा लगाकर जान दी और उसी रात बड़े भाई संदीप (25) ने भी आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना से गांव में मातम छा गया है, वहीं मां कलावती देवी ने दोनों बेटों की मौत की वजह प्रताड़ना को बताया है।

पहले छोटे भाई ने लगाई फांसी, फिर बड़े भाई ने भी की खुदकुशी

मिली जानकारी के मुताबिक, लकुड़ी गांव निवासी सत्यम का एक युवती से प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि दोनों ने पांच महीने पहले मंदिर में शादी भी कर ली थी। 11 मई को युवती के परिजन सत्यम के घर पहुंचे और धमकी, गाली-गलौज व मारपीट की। इसके बाद 12 मई को दोपहर करीब 3 बजे सत्यम ने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। छोटे भाई की मौत से सदमे में आए बड़े भाई संदीप ने उसी रात उसी कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

मानसिक रूप से अस्वस्थ था बड़ा भाई संदीप

परिजनों के अनुसार, संदीप पहले से ही मानसिक रोगी था। सत्यम की अचानक हुई मौत ने उसे पूरी तरह तोड़ दिया और उसने भी आत्मघाती कदम उठा लिया। मां कलावती देवी का कहना है कि परिवार अब पूरी तरह बिखर गया है और बहन की शादी की तारीख को भी टालना पड़ा है।

बहन की शादी की तैयारी के बीच घटी दिल तोड़ने वाली घटना

सत्यम और संदीप की बहन रिया की शादी 15 मई को तय थी। शादी की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही थीं। इसी बीच सत्यम की आत्महत्या ने परिवार को हिला दिया। इसके बाद संदीप की मौत ने हालात और भी भयावह बना दिए। छोटी बहन रिया सदमे में अचेत होकर गिर पड़ी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मां ने लगाए चार लोगों पर गंभीर आरोप

मृतकों की मां कलावती ने गांव के ही चार लोगों पर अपने बेटों की आत्महत्या के लिए प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराया है। उनके अनुसार, लड़की के परिजनों ने घर में घुसकर मारपीट की, मोबाइल छीना और धमकी दी कि “तुम्हारी दोनों बेटियों को उठवा लेंगे।” इसी मानसिक प्रताड़ना ने सत्यम को आत्महत्या के लिए मजबूर किया।

‘हमारी बहू को जबरन ले गए, बेटे को पीटा’ – मां का आरोप

कलावती देवी ने बताया कि सत्यम और उसकी प्रेमिका शादी कर चुके थे और गोरखपुर में रहकर काम करते थे। जब युवती को जबरन सत्यम के रूम से ले जाया गया और बेटे को मारा गया, तब वह मानसिक रूप से टूट गया। गांव लौटने पर भी धमकियां मिलती रहीं, जिसके बाद उसने फांसी लगाई।

पोस्टमार्टम के बाद बड़ी बहन ने किया अंतिम संस्कार

गोला पुलिस की मौजूदगी में दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। सोमवार देर रात गोला मुक्तिधाम पर बड़ी बहन सुनीता ने ही अपने दोनों भाइयों की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान भीम आर्मी के मंडल प्रभारी व भारी पुलिस बल मौजूद रहा, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी

गोला थाना प्रभारी अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कलावती देवी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में फिलहाल पुलिस तैनात है ताकि किसी भी तरह की अशांति से बचा जा सके।

 

Related Articles

Back to top button