15 साल की उम्र में इंस्टाग्राम पर दोस्ती.. फिर शुरू हुआ हैवानियत का खेल, 4 साल तक कई दोस्तों ने मिलकर..

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें की गईं और वीडियो बनाकर उसे करीब चार साल तक ब्लैकमेल किया गया। इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता का मानसिक और शैक्षिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, अपराध की ओर बढ़ते कदम
साल 2021 में जब पीड़िता मात्र 15 वर्ष की थी और 10वीं कक्षा की छात्रा थी, उसने इंस्टाग्राम पर एक आईडी बनाई। इसी प्लेटफॉर्म पर उसकी पहचान दिल्ली के सीलमपुर निवासी अनस खान से हुई। जल्द ही दोनों के बीच बातचीत होने लगी और अनस ने पीड़िता का मोबाइल नंबर भी ले लिया। यह ऑनलाइन दोस्ती अपराध की ओर पहला कदम बन गई।
होटल में बुलाकर की अश्लील हरकतें, दोस्तों ने बनाया वीडियो
आरोप अनुसार, 2022 में आरोपी अनस अपने दोस्तों—उवैद, आशु और समीर के साथ मुरादाबाद आया। उसने पीड़िता को सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित एक होटल में बुलाया, जहां उसके साथ छेड़खानी की गई। इस दौरान आरोपियों ने मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिया, जिसका इस्तेमाल आगे ब्लैकमेलिंग के लिए किया गया।
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म का प्रयास
सितंबर 2023 में अनस ने पीड़िता को दोबारा एक होटल में बुलाया और उसे कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दिया। होश खोने पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की और फिर से वीडियो बना लिया। जब पीड़िता होश में आई, तो उसे धमकाया गया कि अगर वह किसी को कुछ बताएगी, तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा और उसे जान से मार दिया जाएगा।
शिकायत के बाद भी नहीं रुका उत्पीड़न, पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी
पीड़िता ने जब अपनी मां को पूरी आपबीती बताई, तो उन्होंने आरोपी को कॉल कर चेतावनी दी। अनस ने पहले माफी मांगी, लेकिन कुछ समय बाद फिर से धमकियां और उत्पीड़न शुरू कर दिया। वह पीड़िता के कॉलेज तक पहुंचने लगा, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने B.Sc की पढ़ाई छोड़ दी। यह मानसिक उत्पीड़न का जीता-जागता उदाहरण है।
फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर की अश्लील पोस्टिंग
24 अप्रैल 2024 को आरोपी अनस खान ने पीड़िता को धमकी भरे मैसेज भेजे और उसके नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उस पर अश्लील फोटो अपलोड कर दीं। यह सोशल मीडिया का दुरुपयोग और चरित्र हनन का घिनौना मामला बन गया।
FIR दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
आरोपियों द्वारा लगातार चल रही इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता की माँ ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर चार आरोपियों—अनस खान, उवैद, आशु और समीर—के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। IPC की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।