ताजमहल पर हमला.. आग की लपटें और फायर ब्रिगेड, क्या खूब खेला गया AI का खेल.. हैरान कर देगी सच्चाई

ताजमहल जैसे ऐतिहासिक और विश्व प्रसिद्ध धरोहर स्थल पर हमले का एक फर्जी वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में ताजमहल के गुंबद से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही हैं, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझा रही हैं और लोग घबराकर इधर-उधर भाग रहे हैं। वीडियो को देखने वालों के बीच हड़कंप मच गया।
सोशल मीडिया सेल हुई सक्रिय, जांच में निकला AI से बना वीडियो
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, आगरा पुलिस की सोशल मीडिया सेल तुरंत हरकत में आई। जांच के दौरान सामने आया कि यह वीडियो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया था। इसमें ताजमहल पर किसी हमले की कोई वास्तविकता नहीं है। जांच पूरी होते ही ताज सुरक्षा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
टैगलाइन में लिखा – ‘ताजमहल ऑन फायर, पाकिस्तान ने किया हमला’
पुलिस के अनुसार, यह फर्जी वीडियो ‘मोहम्मद साजिद’ नामक एक इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया था। वीडियो की टैगलाइन में लिखा गया था – “ताजमहल ऑन फायर, पाकिस्तान ने किया हमला।” इस टैगलाइन और वीडियो कंटेंट ने लोगों को भ्रमित किया और माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
‘वीडियो पूरी तरह फर्जी, सख्त कार्रवाई की जाएगी’
डीसीपी सोनम कुमार ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए स्पष्ट किया कि ताजमहल पर किसी भी प्रकार का हमला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा,
“सोशल मीडिया पर यह भ्रामक वीडियो ‘पाकिस्तान ने ताजमहल पर हमला किया’ लिखकर फैलाया जा रहा है। आगरा पुलिस स्पष्ट करती है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। यह वीडियो पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है। जो लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे ऐसे भ्रामक वीडियो को शेयर न करें और अफवाहों से बचें।
https://twitter.com/agrapolice/status/1921644159980519573
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ IT एक्ट में कार्रवाई तय
पुलिस ने बताया कि वीडियो बनाने और पोस्ट करने वाले की पहचान की जा रही है। आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की हरकतें न सिर्फ कानून का उल्लंघन हैं बल्कि देश की एकता और सौहार्द को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं।
ताजमहल की सुरक्षा को लेकर अलर्ट
पुलिस ने यह भी बताया कि ताजमहल की सुरक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है, और किसी भी अफवाह या फर्जी सूचना को तुरंत जांचा और निपटाया जाएगा।