Hair Transplant: पत्नी से कहा – “सरप्राइज दूंगा”, फिर चेहरा सूजा.. आंखें बाहर आ गईं.. यूपी में इंजीनियर मौत

कानपुर | हेयर ट्रांसप्लांट जैसी कॉस्मेटिक प्रक्रिया अब एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई है। पनकी पावर प्लांट में सहायक अभियंता (AE) के पद पर तैनात विनीत कुमार दुबे की हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे के भीतर मौत हो गई। इस मामले ने तब और तूल पकड़ा जब मृतक की पत्नी जया ने क्लिनिक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने 54 दिनों तक FIR दर्ज नहीं की। मामला तब ही दर्ज हुआ जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई। यह घटना अब पूरे प्रदेश में चिकित्सा लापरवाही और फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी चेतावनी बन चुकी है।
छोटे बच्चों और परिवार को छोड़ गए विनीत
बताते चलें कि विनीत मूल रूप से गोरखपुर के शास्त्रीपुरम के रहने वाले थे। वह 2016 से पनकी पावर प्लांट में AE के पद पर तैनात थे और ऑफिसर्स कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। उनके दो जुड़वां बच्चे – आर्ना और अद्वैत हैं। पिता का पहले ही देहांत हो चुका था और मां गांव में रहती हैं।
पति ने कहा था “सरप्राइज दूंगा”, लेकिन आई मौत की खबर
विनीत कुमार दुबे की पत्नी जया ने बताया कि होली की छुट्टियों में वह अपने मायके बच्चों के साथ गई थीं। वहीं विनीत ने फोन पर कहा था कि “घर आओगी तो सरप्राइज दूंगा”। लेकिन 14 मार्च को अस्पताल से फोन आया कि विनीत की तबीयत बिगड़ गई है। जब जया अस्पताल पहुंचीं, तो विनीत की हालत इतनी खराब थी कि वे बार-बार बेहोश हो रहे थे। उनके चेहरे पर सूजन थी, आंखें बाहर आ गई थीं और पहचानना मुश्किल हो गया था।
13 मार्च को कराई थी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी, 14 को मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 मार्च को विनीत ने एम्पायर वाराही क्लिनिक, केशवपुरम में हेयर ट्रांसप्लांट कराया। प्रक्रिया के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगले ही दिन यानी 14 मार्च को उनकी मौत हो गई।
लापरवाह डॉक्टर फरार, क्लिनिक बंद, मोबाइल स्विच ऑफ
घटना के बाद से ही हेयर ट्रांसप्लांट करने वाली महिला डॉक्टर डॉ. अनुष्का तिवारी फरार हैं। क्लिनिक को बंद कर दिया गया है और मोबाइल स्विच ऑफ है। जया ने बताया कि वह थाना, चौकी, ACP, DCP और पुलिस कमिश्नर तक गईं, लेकिन FIR दर्ज नहीं हुई। अंत में CM पोर्टल पर शिकायत करने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की।
अमेरिका में नौकरी और PM के सामने प्रेजेंटेशन की थी तैयारी
जया ने बताया कि उनके पति HBTU से पीएचडी कर रहे थे और हाल ही में उन्होंने पीएचडी पूरी की थी। उन्हें अमेरिका की एक बड़ी कंपनी से ऑफर मिला था। इसके अलावा प्रधानमंत्री के संभावित दौरे में पनकी पावर प्लांट का प्रेजेंटेशन विनीत को ही देना था।
डॉक्टर इलाज में लापरवाही कर भाग गईं, ICU में हालत और बिगड़ी
बताया जा रहा है कि हेयर ट्रांसप्लांट के तुरंत बाद विनीत की तबीयत बिगड़ने लगी। अनुराग हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद हालत और गंभीर हो गई। ICU में इलाज के दौरान उनके चेहरे पर इतनी सूजन आ गई कि पहचानना मुश्किल हो गया। जया ने आरोप लगाया कि डॉक्टर बिना किसी जवाबदेही के भाग गईं।
महिला डॉक्टर पर लापरवाही के पक्के सबूत
जया के अनुसार उनके पास डॉक्टर अनुष्का तिवारी के खिलाफ ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग, क्लिनिक की रसीदें और अन्य दस्तावेज हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने ट्रांसप्लांट के बाद शराब पीने की बात कहकर खुद को बचाने की कोशिश की, जबकि विनीत शराब को छूते तक नहीं थे।
चचिया ससुर बोले – पता चला, डॉक्टर ही नहीं थी
विनीत के चचिया ससुर वेद प्रकाश, जो सिंचाई विभाग में अफसर हैं, ने बताया कि पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि डॉ. अनुष्का तिवारी को हेयर ट्रांसप्लांट की योग्यता ही नहीं है। उनके पति डेंटिस्ट हैं और यह क्लिनिक बिना मान्यता के चल रहा था।
न्याय की मांग: “अगर कार्रवाई नहीं हुई तो और लोग मरेंगे”
जया ने सरकार और पुलिस से अपील की है कि डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, “अगर इन्हें सजा नहीं मिली तो कई और लोग ऐसे झूठे दावे और लापरवाह इलाज के कारण जान गंवा देंगे। मेरे पास सभी सबूत हैं, अब सिर्फ न्याय चाहिए।”