“कहा था अगर.. तो मार दूंगा” पत्नी पर 19 बार छुरे से वार, मौत! लव मैरिज और व्हाट्सएप! कोई पछतावा नहीं..

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अनैतिक संबंधों के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी पर पहले 19 बार छुरे से वार किए और फिर गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। घटना ठाकुर द्वारा मोहल्ले की है, जहां आरोपी प्रशांत उर्फ सांप ने अपनी पत्नी नेहा की हत्या उसके दिव्यांग पिता के सामने कर डाली। इस हमले में ससुर भी घायल हो गए।

उसी दिन कहा था—गलत निकली तो मार दूंगा”

वारदात के बाद आरोपी प्रशांत की घटना स्थल से एक वीडियो वायरल हो गई है, जिसमें वह हाथ में छुरा लेकर पत्नी की हत्या के बाद फोन पर अपने परिजनों को इसकी जानकारी देता नजर आ रहा है। वीडियो में वह कहता है, “जिस दिन नेहा से शादी की थी, उसी दिन कहा था अगर गलत निकली तो मार दूंगा। आज उसे मार दिया।” यह वीडियो पड़ोसियों द्वारा बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

परिवार के खिलाफ जाकर किया था विवाह

प्रशांत और नेहा की मुलाकात छह साल पहले हुई थी, जब दोनों बागपत के एक ही क्षेत्र में काम करते थे। प्रशांत मेडिकल स्टोर पर और नेहा कॉस्मेटिक सेंटर में नौकरी करती थी। दोनों ने परिवार के विरोध के बावजूद प्रेम विवाह कर लिया। प्रशांत जाट जाति से है जबकि नेहा उपाध्याय समाज से आती थी। दोनों का एक चार साल का बेटा आर्यन चौधरी है।

व्हाट्सएप हैक कर पत्नी की जासूसी करता था पति

प्रशांत ने पुलिस को बताया कि उसने नेहा का व्हाट्सएप हैक कर लिया था, जिससे नेहा के मैसेज उसके मोबाइल पर आने लगे। इसका पता चलते ही नेहा ने उसे फोन कर धमकी दी कि वह पुलिस में शिकायत करेगी। इसी डर और शक के चलते प्रशांत ने हत्या की साजिश रची और बुधवार को हथियार लेकर ससुराल पहुंच गया।

ससुर के सामने की हत्या, खुद को किया कमरे में बंद

ठाकुर द्वारा मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही नेहा अपने माता-पिता के साथ थी। वहां पहुंचकर प्रशांत ने दिव्यांग ससुर विनोद उपाध्याय के सामने नेहा पर छुरे से 19 वार किए और फिर उसका गला रेत दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर प्रशांत को गिरफ्तार किया।

हत्यारे का दावा: “मुझे कोई पछतावा नहीं”

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसे इस हत्या का कोई पछतावा नहीं है। उसने यह भी कहा कि अगर उसने नेहा को नहीं मारा होता, तो वह उसे जेल भिजवा देती। “अब मैं खुद जेल जा रहा हूं,” उसने पुलिस को बताया। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त छुरा बरामद कर लिया गया है।

पहले भी दी थी धमकी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

नेहा की मां रंजीता ने बताया कि उनकी बेटी शादी के बाद से ही खुश नहीं थी। प्रशांत शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था। कुछ दिन पहले भी उसने नेहा को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। लेकिन पुलिस ने सिर्फ काउंसलिंग कर दोनों को बुलाया था, और प्रशांत वहां नहीं पहुंचा। रंजीता ने बेटी के हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग की है।

मासूम आर्यन के सामने उजड़ा पूरा संसार

प्रशांत और नेहा का बेटा आर्यन बुधवार की सुबह नर्सरी कक्षा के लिए स्कूल गया था। जब वह दोपहर को स्कूल से लौटा, तो उसे अपनी मां की लाश मिली और पिता को पुलिस ले जा चुकी थी। परिवार वाले आर्यन को पोस्टमार्टम हाउस लेकर गए। इस मासूम के सर पर अब मां-बाप दोनों का साया नहीं बचा।

Related Articles

Back to top button