पहलगाम आतंकी हमले पर मचा बवाल, खरगे बोले-PM को पहले से थी जानकारी

झारखंड की राजधानी रांची से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खरगे के बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री को इस हमले की खुफिया जानकारी पहले ही मिल चुकी थी, जिसके चलते उन्होंने कश्मीर दौरा रद्द कर दिया।
खरगे का बड़ा दावा: हमले से पहले मिली थी खुफिया रिपोर्ट
मल्लिकार्जुन खरगे ने रांची में ‘संविधान बचाओ रैली’ के दौरान कहा कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से तीन दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी को खुफिया एजेंसियों की ओर से एक इनपुट भेजा गया था। उन्होंने कहा, “मैंने खुद यह बात एक अखबार में पढ़ी थी कि पीएम को 19 अप्रैल को आतंकी हमले की चेतावनी मिली थी। इसके बाद ही उन्होंने कश्मीर दौरा रद्द कर दिया।”
PM ने खुफिया खामी स्वीकार की—खरगे
खरगे ने यह भी आरोप लगाया कि एक सर्वदलीय बैठक में खुद प्रधानमंत्री ने खुफिया खामी (intelligence failure) को स्वीकार किया था। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “जब खुफिया इनपुट की कमी स्वीकार की गई है, तो केंद्र सरकार को पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों की मौत की जिम्मेदारी क्यों नहीं लेनी चाहिए?”
हमले से पहले क्यों नहीं तैनात किए गए ज्यादा सुरक्षा बल?
कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि अगर खुफिया जानकारी थी, तो पहलगाम जैसे संवेदनशील इलाके में पर्याप्त सुरक्षा बल क्यों नहीं तैनात किए गए? उन्होंने कहा कि केंद्र को इस ‘लापरवाही’ की जवाबदेही तय करनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस मसले पर देश के साथ खड़ी है।
देश सर्वोच्च है, पार्टी नहीं’—कांग्रेस का रुख स्पष्ट
खरगे ने राष्ट्रहित में स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा कि अगर सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी ठोस कार्रवाई करती है तो कांग्रेस उसका समर्थन करेगी। उन्होंने कहा, “हम पार्टी, धर्म या जाति से पहले देश को रखते हैं। जो भी कदम देशहित में होगा, हम उसके साथ हैं।”
जुमलों की सरकार’—खरगे ने BJP पर बोला हमला
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला तेज करते हुए खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार केवल ‘जुमलों’ में विश्वास करती है। उन्होंने कहा, “PM मोदी की नीति है कि वे सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों को बेच दें, और SC, ST, OBC वर्ग के लोगों से नौकरियां छीन लें।”
भाजपा का पलटवार: आतंक के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने की कोशिश
झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खरगे के आरोपों को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “ऐसे संवेदनशील समय में जब देश आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में है, कांग्रेस प्रमुख का यह बयान सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने वाला है।”