“भारतीय हीरोइनों को ‘सेक्स स्लेव’ (लौंडिया) की तरह..”, पाकिस्तानी पत्रकार या दरिंदे? Viral Video से बवाल

पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मबाशिर लुकमान एक शर्मनाक और आपत्तिजनक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। एक वायरल वीडियो में लुकमान अपने साथी पत्रकार नईम हनीफ से बातचीत के दौरान कहते नजर आ रहे हैं कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है, तो भारतीय हीरोइनों को ‘सेक्स स्लेव’ (लौंडिया) की तरह रखा जाना चाहिए। यह बयान सुनकर हर किसी के होश उड़ गए। यह सिर्फ एक विवाद नहीं, बल्कि महिलाओं के प्रति हिंसक और अमानवीय सोच को दर्शाता है।

पॉडकास्ट में उगली जहरीली सोच

यह बयान लुकमान के पॉडकास्ट में सामने आया, जहां उनके साथ मौजूद थे पाकिस्तानी पत्रकार नईम हनीफ। बातचीत के दौरान जब हनीफ ने युद्ध की स्थिति में लुकमान की ‘ख्वाहिश’ पूछी, तो मबाशिर लुकमान ने जवाब में कहा – “मैं उलेमा से पूछना चाहता हूं कि क्या हमें भारतीय एक्ट्रेस को लौंडिया बनाने की इजाजत है?” यह बयान सुनकर हनीफ हंसते नजर आते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों का खून खौल गया।

सफाई में उलझे लुकमान, मगर आग लग चुकी थी

बयान के बाद मबाशिर लुकमान ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद सिर्फ एक कट्टर सोच को उजागर करना था। लेकिन तब तक उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका था। लोगों ने इसे महिलाओं के प्रति नफरत और विकृत मानसिकता की चरम सीमा करार दिया।

सोशल मीडिया पर भारत में गुस्से की लहर

भारतीय यूजर्स ने इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये केवल मज़ाक नहीं है, यह उस जहरीली सोच का प्रतीक है जो कट्टरपंथियों के बीच पनप रही है।” कई लोगों ने बॉलीवुड से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया की मांग की है। एक अन्य यूज़र ने कहा, “ये लोग खुद औरतों से जन्म लेते हैं लेकिन महिलाओं के लिए इतनी गंदी सोच रखते हैं।”

सरकार ने लिया सख्त एक्शन, अकाउंट्स ब्लॉक

इस बयान के बाद और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई पत्रकारों, नेताओं और मीडिया संस्थानों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया है। सरकार ने कहा है कि यह फैसला नफरत और भड़काऊ कंटेंट को रोकने के लिए लिया गया है। यह बयान सिर्फ एक निजी राय नहीं, बल्कि भारत-पाक संबंधों के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।

कट्टरपंथ और महिला विरोधी मानसिकता की पोल खुली

यह पूरा मामला इस ओर इशारा करता है कि कैसे कुछ मीडिया हस्तियां नफरत, हिंसा और यौन शोषण जैसे संवेदनशील विषयों पर भी बेहद गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाती हैं। जब दो देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ हो, ऐसे में इस तरह की बातें माहौल को और जहरीला बना देती हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button