मुरादाबाद में 22 पाकिस्तानी महिलाओं के 95 बच्चे, उड़ गयी यूपी पुलिस की नींद.. परिवार में 500 से ज्यादा सदस्य

पहलगाम हमले के बाद हरकत में आई सुरक्षा एजेंसियां जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी बीच मुरादाबाद में सामने आई एक चौंकाने वाली जानकारी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। जांच में पता चला है कि मुरादाबाद में लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) पर रह रही 22 पाकिस्तानी महिलाएं और 2 पुरुष पिछले कई वर्षों से यहां निवास कर रहे हैं, जिनमें से अधिकतर की शादी मुरादाबाद के स्थानीय पुरुषों से हुई है।
95 बच्चों और 500 से ज्यादा सदस्यों के बड़े परिवार
इन 22 पाकिस्तानी महिलाओं के अब तक 95 बच्चे हो चुके हैं, जिनमें से कई की शादियां भी हो चुकी हैं। इसके चलते इन परिवारों की कुल सदस्य संख्या 500 से अधिक हो चुकी है। एक महिला के सबसे अधिक 9 बच्चे हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां यह जानकारी मिलने के बाद इन परिवारों की पूरी कुंडली खंगालने में जुट गई हैं।
पाकिस्तान से अब भी हो रहा संपर्क
जांच में यह भी सामने आया है कि इन महिलाओं में कई ऐसी हैं, जिनका आज भी पाकिस्तान में रह रहे रिश्तेदारों से संपर्क बना हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इतने वर्षों से भारत में रह रहे ये लोग कहीं किसी गलत मंशा से तो नहीं जुड़े हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
नई गाइडलाइन के तहत कार्रवाई
मुरादाबाद पुलिस के अनुसार, दो महिलाएं करीब चार साल पहले मुरादाबाद आई थीं और यहां शादी की थी। वहीं दो पाकिस्तानी पुरुष रेफर्ड केस के तहत भारत आए हैं। पुलिस ने पहलगाम हमले के बाद डाटा खंगाला तो यह पूरी जानकारी सामने आई। नई गाइडलाइंस के तहत सभी मामलों की पुनः जांच की जा रही है और हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।
लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही हैं सभी पाकिस्तानी महिलाएं
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के अनुसार, मुरादाबाद में 22 महिलाएं लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही हैं और अब तक किसी को भी भारत की नागरिकता नहीं मिली है। ये सभी सरकारी राशन योजनाओं का भी लाभ ले रही हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इनमें से कोई व्यक्ति वीजा समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से रह रहा है, लेकिन अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है।
हर एंगल से हो रही जांच
पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। एसपी सिटी ने कहा कि मुरादाबाद में मौजूद 24 पाकिस्तानी नागरिकों में से सभी को मॉनिटर किया जा रहा है और पाकिस्तान से किसी भी प्रकार के संदिग्ध लिंक की जांच भी की जा रही है। वर्तमान में सभी वैध वीजा पर रह रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज़ से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।