24 का टीचर.. 14 की छात्रा.. और OYO रूम, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उड़ गए होश, अलीगढ में सनसनी!

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्राइवेट स्कूल के टीचर और कक्षा 9वीं की छात्रा का शव OYO होटल के कमरे में मिला है। यह मामला शहर के खेरेश्वर चौराहे स्थित होटल रॉयल रेस्पाइट का है, जहां सोमवार को दोनों ने सुबह एक साथ चेक-इन किया था और करीब 10 घंटे तक बाहर नहीं निकले।

होटल कर्मचारियों को जब शक हुआ, तब कमरे का दरवाजा खोला गया और अंदर दोनों की लाश बेड पर पड़ी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

छात्रा की फर्जी आईडी ने चौंकाया

पुलिस जांच में मृतक युवक की पहचान चंद्रभान कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थे। वहीं छात्रा की उम्र 14 साल बताई जा रही है, जो उसी स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ती थी। चौंकाने वाली बात यह रही कि लड़की के पास जो आधार कार्ड मिला है, वह फर्जी पाया गया है। इससे पुलिस को आशंका है कि छात्रा की पहचान छिपाकर होटल में एंट्री करवाई गई थी।

10 घंटे तक कमरे से बाहर न निकलने पर खुला राज

होटल के रूम नंबर 204 में दोनों ने चेक-इन किया था। दोनों सुबह करीब 8:40 बजे होटल पहुंचे थे और अपने पहचान पत्र जमा कर रूम लिया। दिन भर जब दोनों में से कोई बाहर नहीं निकला तो होटल स्टाफ को शक हुआ। उन्होंने जब डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला तो दोनों की लाशें कमरे के अंदर बेड पर पड़ी थीं। होटल कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

आत्महत्या की आशंका, प्रेम संबंधों की बात आ रही सामने

पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से कोई संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे आशंका है कि दोनों ने आपसी सहमति से जहर खाकर जान दी होगी। मृतक शिक्षक चंद्रभान और छात्रा के बीच प्रेम संबंध की बात भी सामने आ रही है, जो इस पूरे मामले को और जटिल बना रही है।

पुलिस जांच जारी, होटल मालिक और स्टाफ से पूछताछ

अलीगढ़ के एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस होटल मालिक और स्टाफ से पूछताछ कर रही है कि लड़की का फर्जी आधार कार्ड होटल में कैसे स्वीकार किया गया। होटल की CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना की पूरी कड़ी समझी जा सके।

स्कूल प्रशासन की भूमिका पर उठ रहे सवाल

घटना ने स्कूल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर एक शिक्षक और छात्रा के बीच ऐसा रिश्ता कैसे बना, जिसकी परिणति होटल के कमरे में मौत पर हुई? नाबालिग लड़की की सुरक्षा और शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी जैसे मुद्दे एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

Related Articles

Back to top button