कच्छा-बनियान गिरोह का कहर:रामपुर में महिलाओं को पीटा, जेवर-नकदी लूटे

रामपुर, उत्तर प्रदेश – जिले के सैफनी थाना क्षेत्र के बैरूआ गांव में सोमवार देर रात कच्छा-बनियान गिरोह के बदमाशों ने आतंक मचाया। हथियारों से लैस पांच बदमाशों ने दो घरों में धावा बोला और लूटपाट के दौरान घरवालों को बेरहमी से पीटा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पहला निशाना बना राहत अली का घर, लोहे की रॉड से किया हमला
घटना की शुरुआत राहत अली के घर से हुई, जब बदमाश पड़ोस की दीवार फांदकर घर में घुसे। बदमाशों ने जेवर, नकदी और कपड़े लूटने शुरू कर दिए। इस बीच जब राहत अली ने एक बदमाश को पकड़ लिया, तो उसके साथी ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला कर दिया। सिर फटने से राहत अली लहूलुहान हो गए। एक अन्य बदमाश ने उनके सिर पर ईंट भी मारी। विरोध करने पर उनकी पत्नी को भी पीटा गया।
एक तोला सोना और 19 हजार रुपये लेकर फरार हुए बदमाश
राहत अली के घर से बदमाश करीब एक तोला सोना, ₹19,000 नकद और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल राहत अली को सैफनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर में 11 टांके लगे हैं। घटना से परिवार और गांव में दहशत का माहौल है।
दूसरा घर बना छोट्टन का निशाना, पत्नी के कान से नोचे कुंडल
राहत अली के घर से निकलकर बदमाश इसुफ उर्फ छोट्टन के घर में घुसे। छोट्टन की पत्नी मच्छरदानी में सो रही थी, जिसे हटाकर बदमाशों ने उसके कान से कुंडल और छोटी बाली नोच ली। विरोध करने पर महिला को कई थप्पड़ मारे गए। घर से नकदी, जेवर और अन्य सामान भी लूट लिया गया।
गांव में पुलिस मौजूद थी, फिर भी हुई वारदात
ग्रामीणों के अनुसार, घटना से लगभग 10 मिनट पहले ही पीआरवी गांव में राउंड कर रही थी। पुलिस के जाते ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
पहले भी बना था राहत अली का घर टारगेट
गौर करने वाली बात है कि आठ महीने पहले भी राहत अली के घर में इसी तरह की वारदात हुई थी। तब भी उनकी पत्नी के कान से कुंडल नोच लिए गए थे और पुलिस ने चोरी की FIR दर्ज की थी। अब एक बार फिर उनका घर गिरोह का निशाना बन गया है।
पुलिस जांच में जुटी, गिरोह की तलाश जारी
पुलिस ने घटना के बाद मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कच्छा-बनियान गिरोह की सक्रियता को देखते हुए पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का दावा कर रही है।