“दाढ़ी मुझे पसंद नहीं, इसे कटवा लो..” और फिर देवर संग फरार हो गई पत्नी, 4 महीने पहले हुआ था निकाह

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने शौहर की दाढ़ी को नापसंद करने के चलते उसे छोड़ दिया और अपने देवर के साथ भाग गई। पीड़ित पति शाकिर ने पत्नी की तलाश में रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में तीन महीने तक खूब दौड़-धूप की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो वह SSP कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाने लगा। यह मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित उज्जवल गार्डन कॉलोनी का है।
शादी के दूसरे दिन से ही पत्नी को थी दाढ़ी से परेशानी
शाकिर ने बताया कि उसका निकाह करीब चार महीने पहले इंचौली निवासी अर्शी से हुआ था। लेकिन शादी के अगले ही दिन से अर्शी ने दाढ़ी को लेकर आपत्ति जतानी शुरू कर दी। वह लगातार शाकिर से कहती थी कि दाढ़ी मुझे पसंद नहीं, इसे कटवा लो। जब शाकिर ने दाढ़ी कटवाने से इनकार किया, तो अर्शी ने तलाक की बात कहनी शुरू कर दी।
शाकिर के मुताबिक, “मैंने समझा वह मजाक कर रही है, लेकिन वो सच में ऐसा सोचती थी। उसने मुझसे दूरी बना ली और मुझे छूने तक नहीं देती थी।”
देवर से बना संबंध, और फिर दोनों हो गए फरार
शाकिर ने बताया कि वह रोज सुबह काम पर निकल जाता था। घर पर उसकी मां और छोटा भाई साबिर रहते थे। मां मानसिक रूप से कमजोर हैं और साबिर घर पर ही जिम पार्ट्स का काम करता है। इसी दौरान अर्शी और साबिर के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।
फिर एक दिन अचानक अर्शी और साबिर दोनों घर से गायब हो गए। शाकिर के अनुसार, “पत्नी कहती थी कि उसने घरवालों के दबाव में शादी की है। उसने साफ कहा कि अगर मेरे साथ रहना है तो दाढ़ी हटानी पड़ेगी। जब मैंने मना किया, तो वह मेरे भाई के साथ भाग गई।”
ससुरालवालों ने भी झाड़ा पल्ला
शाकिर ने बताया कि उसकी पत्नी केवल एक महीने तक ही ससुराल में रही। तीन महीने से वह फरार है। उसने अपनी ससुराल में भी शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी अब अर्शी से कोई संबंध रखने से इनकार कर दिया।
शाकिर ने बताया, “मैंने पुलिस चौकी में पत्नी की गुमशुदगी की सूचना दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।”
SSP ऑफिस पहुंचकर मांगा इंसाफ
आखिरकार परेशान होकर शाकिर SSP कार्यालय पहुंचा और एक प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। SSP को दिए शिकायती पत्र में शाकिर ने पत्नी और देवर के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले पर SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि, “शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”