IPL: केकेआर ने दिल्ली कैपिटल को 7 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की
दिल्ली के 154 रन के जवाब में कोलकाता ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कप्तान पंत और कुलदीप यादव के अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका
DC vs KKR: कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 153 रन पर ही आउट हो गई। निराशाजनक प्रदर्शन करने के पीछे बल्लेबाजों का हाथ रहा। कप्तान रिषभ पंत के 27 रन और गेंदबाज कुलदीप यादव के 35 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका। पृथ्वी शॉ 13 रन बनाकर और जैक फ्रेजर 12 रन बनाकर आउट हो गए तो अभिषेक पेरोल 12 रन बनाकर आउट हो गए। कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
3 विकेट खोकर जीत हासिल किया KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 153 रनों के लक्ष्य को 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह उसने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। कोलकाता के इस जीत में फिलिप साल्ट ने 33 गेंदों पर 68 रन की पारी खेलकर योगदान दिया। श्रेयस अय्यर 33 रन और वेंकटेश अय्यर 26 रन बनाकर नाबाद रहे। रिंकू सिंह ने 11 रन तो सुनील नरेन ने 15 रन बनाए। इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।