अब सुप्रिया सुले बनेंगी एनसीपी पार्टी की नई अध्यक्ष।

एनसीपी के प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सदानंद सुले ने लोकसभा चुनाव हैट्रिक लगा चुकी है।

साल 2006 में राज्यसभा सदस्य के रूप में सक्रिय उतरी थी।

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने 2 मई 2023 को पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया था। राजनीतिक विद्वानों की मानें तो शरद पवार की कुर्सी का अगला उम्मीदवार सुप्रिया सुले को माना जा रहा है।

 

सुप्रिया सुले ने साल 2006 में राज्यसभा सांसद के रूप में राजनीति में कदम रखा था। इसके बाद वर्ष 2009 में बारामती लोकसभा क्षेत्र में चुनाव में जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने 2014 और 2019 का भी चुनाव जीता।

2014 में विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में परामर्श दात्री और भारतीय संसदीय समूह की कार्यकारी समिति की स्थाई समिति के सदस्य बनाई गई थी।

इसके अलावा उन्होंने साल 2011 में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ, एक राज्यव्यापी अभियान शुरू किया था और पद यात्रा भी निकाली थी जिसके लिए इनका काफी नाम हुआ था और यह काफी चर्चित हुई थी।

Related Articles

Back to top button