हिस्ट्रीशीटर रह चुका है अतीक का शूटर सनी सिंह
हमीरपुर :- अतीक अहमद व अशराफ के हत्यारोपी का नाम जिले से जुड़ने के बाद अलर्ट,शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस तैनात,पुलिस के आलाधिकारी ने जिलें के विभिन्न इलाकों का किया भ्रमण,हत्यारोपी सन्नी सिंह हमीरपुर के कुरारा कस्बे का रहने वाला है l सन्नी सिंह उर्फ पुराने पुत्र जगत सिंह निवासी रामलीला मैदान कुरारा है जो हिस्ट्रीशीटर है l इस पर 18 मुकदमे है l
हत्या,रंगदारी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने के बाद उसने हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे को छोड़ दिया बताया जाता है की जेल के दौरान सुंदर भाटी गैंग के संपर्क में आया और नाम कमाने की चाहत के चलते उसने कल देर रात अपने साथियों के साथ मिलकर अतीक अहमद और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया l
सन्नी सिंह के दो भाई और एक बहन थी,सन्नी घर में सबसे छोटा था,कुछ साल पहले उसके सबसे बड़े भाई की मौत हो गई,मौत होने की जानकारी होने पर भी वह अपने घर वापस नही आया उसके पिता की मौत बचपन में ही हो गई थी और मां अपने मायके में रहने लगी थी,सन्नी परिवार में सबसे छोटा था,सन्नी के बड़े भाई का नाम पिंटू सिंह है l
पिछले 12 साल से फरार था,लूट हत्या जैसे कई संगीन मुकदमो में नामदज है ,पिता जगत सिंह की मौत 20 साल पहले मौत हो चुकी है,माँ का नाम कृषणा देवी जो अपने मायके समेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में रह रही हैं,पहला मामला कुरारा का है जहां उसने बाबु यादव को गोली मारी थी,लेकीन वो बच गया था,2012 में लूट की l