कंगना रनौत को गिरफ्तार करने की मांग, नवाब मलिक बोले- सरकार वापस ले पद्मश्री
मुंबई. अभिनेत्री कंगना रनौत के ‘आजादी’ वाले बयान पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने आपत्ति जताई है. उन्होंने केंद्र सरकार से अभिनेत्री को गिरफ्तार करने की मांग की है. हाल ही में रनौत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भारत को असल आजादी साल 2014 में मिली थी. साथ ही उस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी (Congress) पर भी निशाना साधा था. एक्ट्रेस के इस बयान पर कई हस्तियों ने विरोध जताया था.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मलिक ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि बयान देने से पहले कंगना रनौत ने मलाणा क्रीम का भारी डोज ले लिया था.’ एजेंसी के अनुसार, मलाणा क्रीम एक खास तरह की हशीश है, जो खासतौर से हिमाचल प्रदेश में पैदा होती है. उन्होंने कहा, ‘हम कंगना रनौत के बयान की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किया है. केंद्र को कंगना से पद्मश्री वापस लेना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.’
हाल ही में कंगना ने स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में बात करते हुए कहा था कि भारत को असल आजादी 2014 में मिली थी. वीर सावरकर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कांग्रेस को ब्रिटिश हुकूमत का हिस्सा बता दिया था. उन्होंने कहा था कि देश को 1947 में ‘भीख’ मिली थी और असल आजादी 2014 में आई है. उनके इस बयान के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था. राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड हस्तियां भी उनके बयान पर विरोध जता रही हैं.
खबर है कि आम आदमी पार्टी की प्रीति मेनन ने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. दिल्ली में सत्तारूढ़ दल ने रनौत के बयान की निंदा की है और साथ ही उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की मांग की है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के वरुण गांधी ने ट्वीट किया था, ‘कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पांडेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार. इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?’