90 साल की सलीमन ने दी नव साक्षरता की परीक्षा पास की।

बुलंदशहर -जनपद में नव साक्षर कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्य 19975 के सापेक्ष 21000 असाक्षरों का चिन्नांकन किया जा चुका है ।

जिनमें से 7263 नवसाक्षरो की परीक्षा 19 मार्च 2023 को संपन्न की जा चुकी है रविवार को 2863 नव साक्षरो की परीक्षा जनपद के जिला कारागार सहित, 267 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे से 5:00 तक से सकुशल संपन्न हुई जिसमें 2863 के सापेक्ष 2490 नव साक्षरो द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया गया 90 साल की सलीमन ने कपकपाती उंगलियों से कलम थामकर दी नव साक्षरता की परीक्षा केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नव साक्षर मिशन के तहत 15 साल से ऊपर के निरक्षर लोगों को बुनियादी शिक्षा से जोड़ने के लिए आज बुलंदशहर जिला कारागार सहित कई केंद्रों पर परीक्षा कराई गई।

जिसमें प्राथमिक विद्यालय चावली परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित हुई 90 साल की सलीमन ने निरक्षर लोगो के लिए एक मिसाल कायम की है सलीमन ने साबित कर दिया कि पढ़ाई की कोई उम्र नही होती इसके अलावा जेल में बंद बंदियों ने भी परीक्षा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

Related Articles

Back to top button