फ्रांसीसी बलों के हमलों में माली सीमा पर 50 आतंकी मारे गए

नई दिल्ली। फ्रांस ने दावा किया है कि उसके आतंक विरोधी बलों ने माली में अलकायदा से जुड़े 50 आतंकियों को मार गिराया है।

फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने कहा कि फ्रांस के बलों ने नाइजर और बुर्किना फासो की सीमा पर 30 अक्टूबर को एक मोटरसाइकल कारवां पर हमला किया। वह ड्रोन की नजरों से बचने के लिए किसी पेड़ की ओट में छिपने की कोशिश कर रहे थे। फ्रांस के मिराज जेट और ड्रोन के जरिए किए गए मिसाइल हमले में सभी आतंकी मारे गए।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। चार आंतकियों को जिंदा पकड़ा गया है। करीब 50 मोटरसाइकल भी बरामद हुई हैं। आशंका थी कि ये आतंकी सुरक्षा बलों पर हमला कर सकते थे।

रक्षा मंत्री ने घोषणा से पूर्व माली की नई सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। पार्ले ने बताया कि मारे गए आतंकी अनसुल इस्लाम गुट के हैं, जिसका अलकायदा के साथ संबंध है।

सैन्य प्रवक्ता कर्नल फेड्रिक बार्बे ने कहा कि आईएस के खिलाफ एक अन्य ऑपरेशन ग्रेटर सहारा में जारी है, जिसमें तीन हजार सैनिकों को लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button