पुलिस वाहन की चपेट में आने से स्कूल से घर लौट रही 5 वर्षीय बच्ची की मौत

बिहार–छपरा जिले के भेल्दी थाना अतर्गत तकेया गांव के समीप स्कूल से घर लौट रही 5 वर्षीय बच्ची की मौत पटना रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. बताया जाता है कि स्कूल से घर लौटने के क्रम में पुलिस वाहन की अपनी चपेट में आ गई. जिससे बच्ची की स्थिति नाजुक हो गई है और उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां, पुलिस प्रशासन के द्वारा सदर अस्पताल में उसका उपचार कराया गया. हालांकि उस दौरान उसकी स्थिति बिगड़ते देख ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। लेकिन पटना पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृत बच्ची भेल्दी थाना क्षेत्र के पटराही खुर्द गांव निवासी मोहम्मद गुड्डू साह की 5 वर्षीय पुत्री अलीशा बताई गई है. जो कि तकेया स्कूल से पढ़कर घर जा रही थी. दुर्घटना के बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहाँ सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान अचेत बच्ची के पिता मोहम्मद गुड्डू साह ने बताया कि एसपी के स्कॉट वाहन की चपेट में आने से उनकी बच्ची की हालत बिगड़ी है. वहीं रेफर किये दौरान मीत हो गई है। हालांकि उस दौरान सदर में मौजूद भगवान बाजार थानाध्यक्ष एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर की गई. वहीं भेल्दी थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बच्ची दुर्घटनाग्रस्त हुई है. वही पटना ले जाने के दौरान रास्ते में बच्ची की मौत के बाद शव को वापस लाया गया, जहां छपरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

Related Articles

Back to top button