24 घंटे में कोरोना के 42,982 नए मामले, 533 की मौत; अकेले केरल में 22,414 केस

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच बीते दो दिनों से फिर 40 हजार से अधिक मामले पाए जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में गुरुवार को 42,982 नए मामले पाए और 533 की मौत हो गई. इसके साथ ही 41,726 लोग डिस्चार्ज हुए. मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 4,11,076 एक्टिव केस हैं. जबकि 3,09,74, 748  लोग डिस्चार्ज और 4,26,290 लोगों की मौत हो चुकी है.  मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में723एक्टिव केस बढ़े. नए मामले पाए जाने के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3,18,12,114 हो गई है. टीकाकरण के मुद्दे पर मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 48,93,42,295 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

मंत्रालय के अनुसार- बुधवार को टीके की 37,55,115 खुराक दी गईं. मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 18-44 आयु वर्ग के 18,36,439 लोगों को पहली खुराक और 3,89,589 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई. टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक इस आयु वर्ग के कुल 16,61,98,236 लोगों को पहली खुराक और 1,02,51,772 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

केरल में कोविड-19 के 22,414 नए मामले, 108 लोगों की मौत
बता दें केरल में बुधवार को कोविड-19 के 22,414 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,71,563 हो गई. वहीं और 108 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 17,211 हो गई. राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मंगलवार को 19,478 मरीज संयुक्त मुक्त हुए. राज्य में अभी तक कुल 32,77,788 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हुए हैं. वहीं फिलहाल 1,76,048 मरीजों का इलाज चल रहा है.

पिछले 24 घंटे में 1,97,092 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण दर 11.37 फीसदी दर्ज की गई. अब तक कुल 2,79,12,0151 नमूनों की जांच हुई. राज्य में सबसे प्रभावित जिले मलप्पुरम से 3691, त्रिशूर से 2912, एर्नाकुलम से 2663, कोझिकोड से 2502, पलक्कड़ से 1928, कोल्लम 1,527, कन्नूर से 1299, कोट्टायम से 1208 और तिरुवनंतपुरम से 1155 मामले सामने आए हैं. संक्रमण के नए मामलों में से 87 स्वास्थ्य कर्मी हैं.

केरल में संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने, कोविड जांच में हो रही है गिरावट: केंद्रीय दल
उधर केरल गए एक केंद्रीय दल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने की प्रक्रिया धीमी हो हो गयी है, घरों में आइसोलेशन संबंधी दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है और संक्रमण का पता लगाने वाली जांच में भी कमी देखने को मिली है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में बताया गया है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल को लेकर अधिक बेपरवाह होते जा रहे हैं और दल ने टीकाकरण बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया है.

मध्य प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 28 नए मामले
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक 7,91,908 लोग संक्रमित पाए हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,513 है. फिलहाल 155 मरीजों का इलाज चल रहा है.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कुल 7,91,908 मरीजों में से अब तक 7,81,240 स्वस्थ हो गये हैं. अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 4,88,563 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये. इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,36,50,431 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं.

इसके साथ ही सार्स सीओवी 2 वायरस के प्रसार की तीव्रता और उसके नए प्रकारों का पता लगाने के लिए शीघ्र ही पर्यावरण निगरानी की शुरुआत की जाएगी और सीवेज से नमूने एकत्र किए जाएंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह प्रक्रिया ‘इंडियन सार्ससीओवी2 कंसोर्टियम ऑफ जीनोमिक्स’ (आईएनएसए सीओजी) की जिनोमिकी निगरानी गतिविधि के तहत की जाएगी और इसमें संस्थाओं तथा प्रयोगशालाओं की एक श्रृंखला भाग लेगी.आईएनएसए सीओजी, 28 प्रयोगशालाओं का एक समूह है जो देश में कोरोना वायरस के प्रकारों का अध्ययन और निगरानी कर रहा है. सूत्रों के अनुसार, पर्यावरण निगरानी में वर्तमान जिनोमिकी निगरानी शामिल है जो देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों में की जा रही है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,126 नये मामले सामने आए, 195 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,126 नये मामले आए जबकि संक्रमण से और 195 लोगों की मौत हुई है. दिन में 7,436 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. राज्य में अभी तक कुल 63,27,194 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, इनमें से 1,33,410 लोगों की मौत हुई है जबकि 61,17,560 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल कुल 72,810 मरीज उपचाराधीन हैं. 4,47,681 लोग गृह पृथकवास में जबकि 2,928 अन्य संस्थागत पृथकवास में हैं. महाराष्ट्र में स्वस्थ दर 96.69 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 4,87,44,201 नमूनों की जांच की गई है. महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से पुणे में सबसे ज्यादा 2,277 नये मामले आए हैं. वहीं कोल्हापुर में 1,512 मामले आए हैं.

बिहार में सात अगस्त से खुलेंगे स्कूल, पहली से आठवीं कक्षा के लिये 16 अगस्त से खुलेंगे
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण में गिरावट देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है . प्रदेश में नौवीं और दसवीं कक्षा के लिये जहां 7 अगस्त से कक्षायें शुरू होंगी वहीं पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिये 16 अगस्त से वर्ग का संचालन होगा . सरकार ने 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘नौवी से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेगी. कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए दिनांक 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है. प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे.’

नीतीश ने कहा, ‘सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी.’ उन्होंने कहा, ‘विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी. लोगों को अब भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए.’बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गयी और 46 नए मामले सामने आये . प्रदेश में बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 365 थी . पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत के बादा से बिहार में बुधवार तक 9646 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 725023 लोग संक्रमित हुये हैं .

Related Articles

Back to top button