देश में ओमिक्रॉन के 415 केस, 15 साल से अधिक बच्‍चों को लगेगा टीका

नई दिल्‍ली. देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) को लेकर केंद्र सरकार भी सतर्क है. ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 3 जनवरी से 15 साल से 18 साल के बीच के बच्‍चों को कोरोना वैक्‍सीन लगाए जाने का ऐलान किया है. वहीं देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron in India) के कुल 415 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या देश छोड़कर चले गए हैं. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 110 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 49, तेलंगाना में 38, केरल में 38, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए.

वहीं प्रधानमंत्री ने शनिवार को कहा कि 10 जनवरी से स्वास्थ्य व अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को चिकित्सकों की सलाह पर एहतियात के तौर पर टीकों की खुराक दिए जाने की शुरुआत की जाएगी. हालांकि उन्होंने बूस्टर डोज का जिक्र ना करते हुए, इसे प्रीकॉशन डोज (एहतियाती खुराक) का नाम दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि नाक के जरिए दिए जाने वाले टीके और कोविड के खिलाफ दुनिया का पहला डीएनए आधारित टीका भी जल्द ही भारत में शुरू होगा. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में यह घोषणाएं की. पीएम मोदी ने क्रिसमस और नए साल के आगमन की तैयारियों के बीच देशवासियों से किसी भी प्रकार के अफवाह से बचने और कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से सतर्क रहने की गुजारिश की.

Related Articles

Back to top button