दिल्ली में कोरोना वायरस ने मचाई तबाही, कापसहेड़ा की एक बिल्डिंग में मिले 41 कोरोनावायरस संक्रमित

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि अब घरों से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। इसी के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने पूरी दिल्ली को रेड जोन में रखा है। वहीं अब खबर है कि दिल्ली के कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी हुई इलाके में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि 18 अप्रैल को कापसहेड़ा के एक मकान में कोरोनावायरस का मामला सामने आया था। यह इलाका घनी आबादी वाला है। जिसके चलते प्रशासन ने 19 अप्रैल के दिन इस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया।

इसके बाद इस इलाके के 95 लोगों के सैंपल 20 अप्रैल को और 80 के सैंपल 21 अप्रैल को लिए गए। यह सैंपल नोएडा की एनआईबी लैब को भेजे गए। यहां कुल 175 लोगों के सैंपल में से 67 लोगों में की सैंपल रिपोर्ट आ जा चुकी है। 67 में से 41 लोगों में कोरोनावायरस पॉजिटिव केस पाया गया है।

Related Articles

Back to top button