केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में हुई 4 फीसदी की बढ़ोतरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। डीए और डीआर में यह बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू होगी। महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है। मोदी सरकार के इस फैसले से एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। यह 1 जनवरी 2023 से जून 2023 तक के लिए लागू है। बता दें केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ता यानी डियरनेस एलाउंस और डियरनेस रिलीफ यानी महंगाई राहत की समीक्षा कर उसे बढ़ाती है।

सरकार के इस फैसले के बाद एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मौजूदा 38 फीसदी के बजाय 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। आंकड़ों की बात करें तो इसका फायदा 47.58 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। ये बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के सिफारिशों के आधार पर तय फॉर्मूले के बेसिस पर की गई है।

Related Articles

Back to top button