जालंधर जिले में अब तक बनाऐ गए 368720 ई:हेल्थ कार्ड

 आयुष्मान भारत–सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना अधीन मिलने वाली पांच लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ अधिक से अधिक योग्य लाभार्थियों को देने के लिए प्रशासन की तरफ से किये जा रहे ठोस प्रयत्नों से जालंधर जिले में अब तक लगभग 3,68,720 ई-हेल्थ कार्ड बनाये जा चुके हैं।
उपायुक्त घनश्याम थोरी ने शुक्रवार को बताया कि प्रशासन की तरफ से जिले के स्वास्थ्य संस्थानों, कामन सर्विस सेंटरों (सीएससी) और सेवा केन्द्रों में इस योजना अधीन ई-हेल्थ कार्ड बनाने के इलावा अलग-अलग स्थानों पर रोज़ाना 50 कैंप विशेष लगा कर औसतन 4500 के करीब ई-हेल्थ कार्ड हर रोज बनाये जा रहे हैं।
आयुष्मान भारत–सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना को क्रांतिकारी योजना बताते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लोग इस योजना अधीन सरकारी और सूचीबद्ध अस्पतालों से पांच लाख रुपए के कैशलेस इलाज का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 13 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों और 56 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि एनएफएसए राशन कार्ड धारक, निर्माण कामगार, एसईसीसी लाभार्थी, छोटे व्यापारी, पत्रकार और जे-फार्म होल्डर किसान इस योजना अधीन योग्य हैं।

Related Articles

Back to top button