कश्मीर से बनारस तक “सीक्रेट ऑपरेशन” वायुसेना के विमान से लाए गए 30 कश्मीरी क़ैदी

वाराणसी। भारतीय वायुसेना का विमान कल शाम करीब 6.30 बजे कश्मीरी कैदियों को लेकर विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा। इन कैदियों के साथ कश्मीर की पुलिस और खुद वहां से डिप्टी एसपी वाराणसी आये थे। बताया जा रहा है कि कश्मीर के धारा 370 समाप्त होने के बाद इन कश्मीरी कैदियों को सुरक्षा कारणों से वाराणसी के सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।

उस समय बड़ी संख्या में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर जैसे ही अधिकारयों और शहर के सभी थानों की फोर्स के साथ पैरामिलिट्री फोर्स और स्पेशल कमांडो पहुँचे वहां माहौल गरमा गया। दरसअल वायुसेना के विशेष विमान से 30 की संख्या में कश्मीरी बंदियों को लेकर खुद कश्मीर पुलिस के अधिकारी वहां पहुँचे। जिसके बाद सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क के रास्ते शिवपुर सेंट्रल जेल लाया गया। ये वो जेल है जहां सज़ायाफ्ता मुल्जिमों को रखा जाता है। वही इसके साथ ही इस पूरे ऑपरेशन को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है | तभी वाराणसी का कोई भी अधिकारी इस मामले पर कैमरे पर बात करने को तैयार नही हुए। जैसे ही कश्मीरी कैदियों के शिवपुर सेंट्रल जेल लाने की तैयारी हुए एयरपोर्ट से जेल तक के रास्ते को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इन सभी को अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद यहां शिफ्ट किया गया है। इससे पहले भी कश्मीरी कैदियों को यूपी के कई जेलों में शिफ्ट किया गया है। इस पूरे ऑपरेशन को खुद जिले के एसएसपी आनंद कुलकर्णी और डीएम सुरेन्द्र सिंह हैंडिल कर रहे है वही बंदियों को लेकर जेल पहुँचे पर बड़ी संख्या में अधिकारियों की मौजूदगी भी रही।

Related Articles

Back to top button