27 करोड़ की स्मैक हुई बरामद

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिता–पुत्र समेत 5 आरोपियों को अरेस्ट कर 26 किलो से अधिक मार्फीन बरामद की है, बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 27 करोड़ आंकी गई है। दिल्ली, हरियाणा और पड़ोसी देश नेपाल में तस्करों के कनेक्शन के तार जुड़े हैं। जहां बड़े पैमाने पर ड्रग सप्लाई की जा रही थी, आरोपियों के मोबाइल नंबर से अन्य बड़े नेटवर्क की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है, माना जा रहा है कि जल्द ही इससे भी बड़ी कार्रवाई समाने आयेगी, एसपी दिनेश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान में डी एसपी सुमति त्रिपाठी और डी एसपी नवीन सिंह के नेतृत्व में नगर कोतवाली इंस्पेक्टर संजय मौर्य और जैदपुर कोतवाली इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने ज्वाइंट आपरेशन चलाया था, जिसमें ड्रग तस्कर जी.पी सिंह, शनाउल्लाह को शहर कोतवाली क्षेत्र अयोध्या हाइवे स्थित हैदरगढ़ अंडर पास से गिरफ्तार किया गया।एसपी दिनेश ने बताया कि पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी की है, तस्करों से बरामद मोबाइल से कई बड़े राज और नेटवर्क हाथ लगे हैं।इसके लिए पुलिस टीम गठित की गई है और जल्द ही उन पर भी शिकंजा कसा जायेगा

Related Articles

Back to top button