भोपाल में बालिका गृह से 26 लड़कियां गायब, पुलिस ने दर्ज की FIR।

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक बालिका गृह से 26 बच्चियां गायब होने की खबर मिली है।

इसके साथ ही बालिक गृह पर बिना परमिशन के चिल्ड्रन होम चलाने का भी आरोप है।जानकारी के मुताबिक, इस बालिका गृह में 68 बच्चियों के रहने की एंट्री मिली है, जबकि मौके पर 41 बच्चियां मौजूद थीं। इस बालिका गृह में गुजरात, झारखंड, राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश के सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट के बच्चे थे। ये बालिका गृह भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में संचालित है।हालांकि इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली गई है। तत्काल कार्रवाई करने की मांग भी की है।

इस दौरान बालगृह के अधिकारियों एवं बालगृह में मौजूद बच्चों से बातचीत की जिसमें पता चला कि बालगृह न तो पंजीकृत है और न ही मान्यता प्राप्त है।

संलग्न सूची में 68 निवासरत बच्चियां दर्ज थीं औऱ निरीक्षण के दौरान 41 बच्चियां ही मिलीं। सभी बच्चियां बाल कल्याण समिति के आदेश के बिना रह रही हैं।

Related Articles

Back to top button