औरैया में प्रधानमंत्री शहरी आवास की जांच में 26 लाभार्थी अपात्र

औरैया,  उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की नगर पंचायत बिधूना में अपात्रों को प्रधानमंत्री शहरी आवास दिए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा करायी जा रही जांच में 26 लाभार्थी अपात्र पाये गये।


आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां कहा कि नगर पंचायत बिधूना में सभासदों एवं जांच एजेंसी की मिली भगत से अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास आवंटित कर दिए जाने की शिकायत पर पूर्व में लेखपालों व संग्रह अमीनों द्वारा लाभार्थियों की जांच करायी गयी थी । जांच के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय में भेज दी गयी थी।

ये भी पढ़े – पाकिस्तान को चीन ने दिया ये कीमती तोहफा, जानकर हो जायेगे हैरान


इसी बीच आये नये जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने अतिरिक्त उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आवासों की पुनः जांच के आदेश दिए गये। टीम ने सोमवार को मौके पर जाकर प्रधानमंत्री आवासों की पुनः जांच की, जिसमें 26 लाभार्थी अशोक कुमार,

पान कुमारी व रामप्यारी निवासी चन्दरपुर,

नीलम पालीवाल पुराना बिधूना,

संदीप कुमार व शालू यादव लोहियानगर,

विनोद भदौरिया लोहामंड़ी,

सुरेश चन्द्र, मुन्नी देवी व राधा यादव नबीनवस्ती पश्चिमी,

मायादेवी व सीमा वर्मा जवाहरनगर,

अनीता कटियार,

गीता देवी व पिन्टू नाथ आर्दशगनर,

कमला शर्मा किशोरगंज,

सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी,

मीरा देवी,

शीतला व शोमित मिश्रा सूरजपुर,

सुदामा लाल,

चन्दन,

कल्पना,

आशीष याज्ञनिक व कुरैशा वेगम अम्बेडकर नगर,

किरन निवासी तिलकनगर अपात्र पाये गये।


उपजिलाधिकारी बिधूना राशिद अली ने बताया कि प्रधानमंत्री आवासों की जांच में 26 लाभार्थी अपात्र पाये गये है जिनसे आवंटित धनराशि की वसूली की जायेगी।

Related Articles

Back to top button