अमेरिका में आए तूफान से 23 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

बड़ा प्राकृतिक नुकसान अमेरिका के मिसिसिपी में हुआ है। मिसिसिपी में आए टोरनेडो से देश में भारी तबाही मची है। देर रात आए तूफान और आंधी की वजह से लगभग 23 लोगों की मौत हो गई है। मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कई दर्जन लोग घायल हुए हैं। टोरनेडो की वजह से तबाह हुई इमारतों में कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंक है। राज्य में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है व राज्य की इमरजेंसी सर्विस अलर्ट पर हैं। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि टारनेडो ने 100 मील से अधिक की क्षति का निशान छोड़ा है। इलाके में तेज बारिश के बीच गोल्फ बॉल जितने बड़े ओले गिरे हैं। मिसिसिपी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि पश्चिमी मिसिसिपी में 200 लोगों के शहर सिल्वर सिटी में तूफान के बाद जीवित बचे होने की आशंका है। लोगों की तलाश जारी है। बचाव दल के चार लोग लापता है। सबसे ज्यादा तबाही मिसिसिपी के रोलिंग फॉर्क कस्बे में मची है। सीएनएन ने बताया कि 1,700 लोगों के शहर रोलिंग फोर्क में सर्च और रेस्क्यू किया जा रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक टोरनेडो की रफ्तार इतनी तेज थी कि इसकी वजह से मची तबाह में फैला मलबा 30 हजार फीट ऊपर तक उड़ा है। मिसिसिपी के मेयर टेट रिव्ज ने बताया कि प्रभावित इलाके मे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button