महाराष्ट्र से वाराणसी पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो लोगों की हुई मौत

वाराणसी। आज सुबह महाराष्ट्र के लोकमान्यतिलक से एक हजार अधिक श्रमिकों को वाराणसी के मडुवाडीह स्टेशन पहुंची ट्रेन में दो लोग मृत पाये गये। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जीआरपी की सूचना पर मौके पर रेलवे प्रशासन और डॉक्टरों की टीम पहुंची।

मृतकों में बोगी नम्बर S-15 से एक लगभग 50 वर्ष का वृद्ध मृत पाया गया जिसकी शिनाख्त अभी नही हो पायी है।
दूसरा मृत युवक दिव्यांग बोगी में था उसकी उम्र लगभग 30 साल है और ये युवक अपने परिवार के साथ सफर कर रहा था। युवक के परिजनों ने बताया कि युवक बचपन से ही दिव्यांग था और कुछ समय से विक्लागंता के कारण बीमार था। फ़िलहाल इन लोगों की मौत के पीछे का कारण कोरोना है या कुछ और ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। हालांकि है मौत गर्मी की वजह से भी हो सकती है।

देश में लगातार मजदूरों की मौत हो रही है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन के नीचे आने से कई मजदूरों की मौत हुई थी उसके बाद औरैया में भी एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। ऐसे में लगातार मजदूरों की जान जा रही है। देश के मजदूर लॉक डाउन की वजह से लगातार परेशानी झेल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button