मध्यप्रदेश में 195 नए कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज, कुल 4790 लोग संक्रमित

पूरे भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हालात यह हैं कि भारत में 90000 से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं और अब भारत में चीन को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। चीन के 82000 से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित मामले हैं भारत में 90 हजार से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज किए जा चुके हैं। हालांकि सरकार इस घातक वायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। बावजूद इसके देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। वहीं मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले हर दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 195 नए कोरोनावायरस मामले दर्ज किए हैं। जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 4790 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं। वही मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 243 है। बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी इंदौर सबसे बड़ा कोरोनावायरस हॉटस्पॉट क्षेत्र बना हुआ है। शुरुआत से ही मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े थे। जिसके बाद इस पूरे इलाके को रेड जोन में भी डाला गया है।

वही आपको बता देगी देश में लॉक डाउन 3 भी खत्म होने वाला है। जिसके बाद अब लॉक डाउन 4 की तैयारियां चल रही है। भारत में सबसे ज्यादा करने वाले शंकर के मामले लॉक डाउन 3 में दर्ज किए गए हैं। हर दिन अब 3 से 4000 कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज किए जा रहे हैं जिससे कुल संक्रमित लोगों की संख्या 90000 से भी ज्यादा हो चुकी है। वहीं अब लॉक डाउन चार में भी कई छूट दी जा सकती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 18 मई से पहले वह लॉक डाउन 4 के बारे में बताएंगे। यानी आज 17 मई के दिन पीएम नरेंद्र मोदी बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button