राजस्थान में कोरोना के 1796 नए संक्रमित मिले, 14 की मौत

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को राजधानी जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, अलवर व हनुमानगढ़ में कोरोना के सर्वाधिक नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कुल 1796 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा अब 1 लाख 89 हजार 844 हो गया हैं, जबकि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 14 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश में कुल 1867 मरीज प्राणों से हाथ धो चुके हैं।
मंगलवार को जयपुर व जोधपुर में 2-2 तथा अजमेर, अलवर, बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, जालोर, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही व टौंक जिले के 1-1 मरीज ने विभिन्न अस्पतालों में प्राण गंवाए। जबकि, जयपुर में सर्वाधिक 329, बीकानेर में 320, जोधपुर में 159, अलवर में 125, अजमेर में 120 तथा श्रीगंगानगर में 100 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इसके अलावा, कोटा व नागौर में 94-94, सीकर में 85, श्रीगंगानगर में 76, उदयपुर में 56, पाली में 37, भरतपुर में 34, झुंझुनूं में 27, जालोर में 23, भीलवाड़ा में 17, जैसलमेर में 11, टौंक में 10, चित्तौडग़ढ़ में 7, सिरोही में 5, करौली, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व बाड़मेर में 4-4, प्रतापगढ़ व राजसमंद में 2-2, सवाई माधोपुर में 1 नए पॉजिटिव की बढ़ोतरी हुई।
बीते कुछ दिनों से रोजाना मिल रहे नए संक्रमितों की बजाय अस्पतालों से ठीक होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या बढऩे के कारण अब कोरोना के सक्रिय केसों में कमी आ रही है। मंगलवार को भी 2066 मरीजों ने संक्रमण से राहत पाई। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अब कोरोना के सक्रिय केस 15 हजार 949 तक आ गए हैं। राजस्थान के सभी जिलों में कोरोना की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग का जोर अधिकतम सैम्पलिंग पर है। यहां अब तक 36 लाख 54 हजार 738 सैम्पल लिए जा चुके हैं। सरकार व चिकित्सा विभाग कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क लगाने पर जोर दे रहे हैं। इसके सुखद परिणाम मिलने भी लगे हैं।

Related Articles

Back to top button