इंदौर में कोरोना के 1753 नए मामले, 6 की मौत

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 1753 नए मामले सामने आने के अलावा छह संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार गुरुवार को 9790 सैंपल की जांच में संक्रमण दर 17़ 90 प्रतिशत रही। इसके अलावा 218 उपचाररत रोगियों को स्वस्थ करार दिए जाने के बाद जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 13,546 है। अब तक कुल 12,36,587 सैंपल की जांच में 1,23,447 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से उपचार के बाद 1,08,711 को स्वस्थ करार दिया गया है। हालाकि इलाज के दौरान 1190 संक्रमितों को बचाया नहीं जा सका।

इस बीच कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण राज्य में सबसे अधिक प्रभावित इंदौर जिले में कोरोना कफर्यू सख्ती से लागू है। प्रशासन लोगों से घरों में ही कैद रहने की अपील करते हुए इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।

Related Articles

Back to top button