बंगरा में आयोजित रोजगार मेले में 100 छात्रो का हुआ चयन

मशरक प्रखंड के बंगरा बाजार अवस्थित बाबा विश्वकर्मा आईटीआई में रविवार को आयोजित रोजगार मेले में 100 छात्रों का चयन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन संस्थान के संस्थापक सुमंत कुमार सिंह और नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सभी छात्रों को रोजगार मेले के फायदे के बारे में बताया गया। रोजगार मेला में निःशुल्क अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य प्रतिभागियों का चयन होंडा काॅन्टिमेटल प्रा लिमिटेड और याजीकी इंडिया प्रा लिमिटेड के लिए किया गया। दोनों कपनी राजस्थान के भीलवाड़ा में अवस्थित है। संस्था के निदेशक सुमंत कुमार सिंह ने बताया कि सारण जिले के मशरक प्रखंड के बंगरा बाजार पर अवस्थित आईटीआई में युवाओं का कौशल विकास इस संस्थान की पहली प्राथमिकता है वही जो भी छात्र पढाई पूरा कर लिए उन्हें बेहतर रोजगार भी उपलब्ध कराने के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है। वही रोजगार मेले में कंपनी के तरफ से आए नीतीश कुमार ने बताया कि यह कंपनियां ऑटो मोबाइल क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां हैं। कंपनी आईटीआई में चल रहे सभी ट्रेडों व 10 वीं, 12वीं व डिप्लोमा के छात्र छात्राओं को अप्रेंटिसशिप का मौका दे रही है साथ ही उत्तीर्ण छात्रों को कंपनी के तरफ से 17500 रूपए भता भी दी जाएंगी। साथ ही कंपनी रहने,खाने समेत अन्य सारी सुविधाएं भी देगी। मौके पर रंजीत सिंह, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, हेमंत कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button